How to Create Gmail Account in Hindi

एक बार फिर से स्वागत है आपका Hindimai.com पर दोस्तों आज हम सीखेंगे की जीमेल अकाउंट कैसे बनाते है (Gmail Account Kaise Banaye - How to Create Gmail Account in Hindi ) आज के युग ईमेल होना बहुत जरुरी है कुकी अगर कोई आपसे ऑनलाइन (इंटरनेट) के द्वार आपसे संपर्क करना चाहता है तो वो आपको आपके ईमेल के जरिये आपसे संपर्क कर सकता है चाहे वह दुनिया के किसी भी कोने में हो।

वैसे ईमेल के होने के कई फायदे है कुकी जब आप कही पर जॉब (job) के लिए जाते है तो कई बार आपसे आपका ईमेल पूछा जाता है या आप कभी कोई फॉर्म भरते है तो वह पर ईमेल पूछा जाता है ताकि वे बाद में आपसे ईमेल के द्वारा आपसे संपर्क कर सके।

Gmail Account Kaise Banaye - How to Create Gmail Account in Hindi

जीमेल अकाउंट बनाने (Create Gmail Account in Hindi) के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे :-

Step 01:

जीमेल अकाउंट (Gmail Account Banaye) बनाने के लिए सबसे पहले जीमेल (Gmail) की वेबसाइट पर जाए। Gmail की वेबसाइट मे जाने के लिए अपने इंटरनेट ब्राउज़र में www.gmail.com टाइप करके एंटर बटन दबाये।

Gmail Account Kaise Banaye - How to Create Gmail Account in Hindi , Gmail Account Kaise Banaye, Gmail id Kaise Banaye , Gmail in Hindi, Gmail hindi how to create gmail account in hindi How to Create Gmail Account in Hindi How to Create Gmail Account in hindi

How-to-Create-Gmail-Account-in-hindi , Gmail Account Kaise Banaye , Gmail in Hindi

Step 02:

जैसे ही आप जीमेल की वेबसाइट पर जाएंगे वैसे ही आपको निचे दी गई इमेज जैसा पेज मिलेगा। जीमेल अकाउंट बनाने के लिए जहाँ लिखा है Create an account वहाँ क्लिक करे। अधिक जानकारी के लिए निचे दी गई इमेज देखे।

Gmail Account Kaise Banaye - How to Create Gmail Account in Hindi, Gmail Account Banaye , Gmail in Hindi, Google Account Kaise Banaye, Gmail in HIndi how to create gmail account in hindi How to Create Gmail Account in Hindi How to Create Gmail Account in Hindi step 02

Gmail Account Kaise Banaye - How to Create Gmail Account in Hindi, Google Account in Hindi

Step 03:

अब एक नया पेज खुलेगा और इस पेज एक फॉर्म होगा इस फॉर्म को हमें भरना है।

Gmail Account Kaise Banaye - How to Create Gmail Account in Hindi, Gmail Account Banaye, Google account Kaise Banaye, Gmail id Kaise Banaye, Gmail in Hindi how to create gmail account in hindi How to Create Gmail Account in Hindi How to Create Gmail Account in Hindi step 03

Gmail Account Kaise Banaye - How to Create Gmail Account in Hindi, Gmail Account in Hindi

ऊपर की इमेज को देखे और निचे दिए गए टॉपिक्स को समझे।

  1. यहाँ पर हमे अपना नाम भरना है। First - नाम का मतलब होता है नाम का पहला शब्द यदि मेरा नाम मोहन दास है तो इस नाम में मोहन मेरा पहला नाम हुवा और दास मेरा लास्ट नाम (Last Name) हुवा। यहाँ पर आप अपना First Name (पहला नाम) और Last Name (आखरी नाम) भरे।
  2. यहाँ पर आपको यूजर नाम भरना है या यु कहे की यूजर नाम को चुनना है जो भी आप यूजर नाम चुनेंगे वह आपकी ईमेल (Gmail id)बन जाएगी यदि आपने यहाँ पर Shishir लिखा तो आपका ईमेल (Gmail id) कुछ इस तरह होगी shishir@gmail.com , जो भी आप यूजर नाम डालेंगे वह पहले से किसी का नहीं होना चाहिए। यदि पहले से किसी का होगा तो आप दूसरे यूजर नाम लिखे कर कोशिश करे।
  3. Create a password :- यहाँ पर आपको पासवर्ड लिखना है जो आप अपने जीमेल अकाउंट (Gmail Account) के लिए रखना चाहते है। अब जो पासवर्ड आपने ऊपर लिखा है उसे निचे के बॉक्स (Confirm your password) में दुबारा से लिखे कन्फर्म करने के लिए।
  4. Birthday :- यहाँ पर अपनी जन्म तारीखे लिखे - महीना (Month), दिन (Day) , साल (Year) के क्रम में।
  5. Gender :- यहाँ पर आप male (पुरुष) है या female (स्त्री) वो सेलेक्ट करे।
  6. Mobile Phone :- यहाँ पर आप अपना मोबाइल नंबर डाले। मोबाइल नंबर वाही डाले जो चालू अवस्था में हो।कुकी इसी मोबाइल नंबर पर आपको जीमेल द्वारा वेरीफाई कोड प्राप्त होगा।
  7. अगर आपको कोई पहले से ईमेल (Email address) है तो उसे यहाँ पर डाले।
  8. यहाँ पर जहाँ लिखा है Prove you're not a robot उसके निचे के बॉक्स पर क्लिक करके टिक करे और जहाँ पर लिखा है Type the text उसके निचे के बॉक्स में ऊपर की इमेज में जो कोड लिखा है उसे देख कर भरें।
  9. यहाँ पर अपनी लोकेशन को सेलेक्ट करना है। हम इंडिया के है तो हम Location(लोकेशन) में India (भारत) सेलेक्ट करेंगे।
  10. यहाँ पर क्लिक करके टिक करे और गूगल टर्म्स ऑफ़ सर्विस एंड प्राइवेसी पालिसी को माने।
  11. फॉर्म को भरने के बाद Next step (नेक्स्ट स्टेप) पर क्लिक कर दे।

Step 04:

जैसे ही आप Next step पर क्लिक करेंगे वैसे ही आपके सामने नया पेज खुलेगा यह पेज अकाउंट वेरिफिकेशन के लिए है यहाँ पर आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है जिस पर जीमेल से आपको वेरीफाई कोड भेजा जायेगा। मोबाइल नंबर डालने के बाद आपको जीमेल आपको किस तरीके से कोड (code) भेजे वो तरीका सेलेक्ट करना है।अधिक जानकारी के लिए निचे इमेज देखे :-

Gmail Account Kaise Banaye - How to Create Gmail Account in Hindi, Gmail Account Banaye, Gmail Account Kaise Banaye, Gmail id Kaise Banaye, Google Account Kaise Banaye, Gmail in Hindi how to create gmail account in hindi How to Create Gmail Account in Hindi How to Create Gmail Account in Hindi step 04

Gmail Account Kaise Banaye - How to Create Gmail Account in Hindi, Gmail Account Banaye

Phone Number : इस बॉक्स में अपना मोबाइल नंबर डाले। 

  1. How Should we send you codes :- यहाँ पर दो ऑप्शन दिए गए है की जीमेल वेरिफिकेशन कोड आपको कैसे भेजा जाये । पहला ऑप्शन है -  Text message (SMS) और दूसरा ऑप्शन है - Voice Call . अगर आप जीमेल वेरिफिकेशन कोड को Text message (SMS) द्वारा प्राप्त करना चाहते है तो आप Voice Call को सेलेक्ट करे आपको वेरिफिकेशन कोड SMS द्वारा मिल जायेगा और अगर वौइस् कॉल (Voice Call) के द्वारा वेरिफिकेशन कोड प्राप्त करना चाहते है तो Voice Call वाला ऑप्शन सेलेक्ट करे। हमने यहाँ पर Text message वाला ऑप्शन सेलेक्ट किया है ऊपर इमेज देखे।
  2. मोबाइल नंबर डालने और कोड को प्राप्त करने का तरीका सेलेक्ट करने के बाद आप Continue की बटन पर क्लिक कर दे।

Step 05:

जैसे ही आप Continus की बटन पर क्लिक करंगे वैसे ही आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा इस पेज में आपको जो वेरिफिकेशन कोड प्राप्त हुवा है वो भरना है।

Gmail Account Kaise Banaye - How to Create Gmail Account in Hindi, Gmail Account Banaye, Google Account Kaise Banaye, Gmail id Kaise Banaye, Gmail in Hindi, Google Account Kaise Banaye , Gmail Hindi how to create gmail account in hindi How to Create Gmail Account in Hindi How to Create Gmail Account in Hindi step 05

Gmail Account Kaise Banaye - How to Create Gmail Account in Hindi, Gmail in Hindi

  1. आपको जो वेरिफिकेशन कोड प्राप्त हुवा है उसे भरे।
  2. वेरिफिकेशन कोड भरने के बाद आप Continue बटन पर क्लिक करे।

तो दोस्तों यह जीमेल अकाउंट बनाने का आखरी स्टेप था। इस तरह से आप जीमेल अकाउंट बना सकते है।

Video Tutorial in Hindi : How To Create Gmail Account in Hindi | जीमेल अकाउंट कैसे बनाये  | Email Account

दोस्तों निचे दिए गए विडियो में आप जानेगे की फेसबुक गेम Notification और invites कैसे बंद करते है . इस तरह के और हिंदी विडियो देखने के लिए आप यहाँ क्लिक करे : हिंदी विडियो 

अगर आपको ये विडियो पसंद आया हो तो आप इस तरह के हिंदी विडियो देखने के लिए हमारे चैनल को YouTube पर सब्सक्राइब (subscribe) करे , YouTube पर subscribe करेने के लिए यहाँ क्लिक करे : Subscribe Hindimai

दोस्तों आपको यह पोस्ट जीमेल अकाउंट कैसे बनाये (Gmail Account Kaise Banaye - How to Create Gmail Account in Hindi) कैसी लगी ,कमेंट करके बताना न भूले। अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले । आप हमसे Facebook , Twitter और YouTube या Google + पर भी जुड़ सकते है। ऐसे ही हमसे जुड़े रहे और Hindimai.com को सपोर्ट करे और दोस्तों मे शेयर करे।

Tagsgmail

2 comments

  1. How to Upload Video To YouTube From Computer in Hindi | Hindimai 31 December, 2015 at 00:49 Reply

    […] यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने के लिए आपको वीडियो, कंप्यूटर, इंटरनेट कनेक्शन और जीमेल का अकाउंट (Google Account) चाहिए। अगर आपके पास जीमेल अकाउंट नहीं है तो यहाँ क्लिक करे : जीमेल अकाउंट कैसे बनाये (how to create gmail account) gmail … […]

Leave a reply