Family Spirit Makes Success of Family Management in Hindi

पारिवारिक भावना ही परिवार को सफल बनाती है ( Family Spirit Makes Success of Family Management in Hindi ) जी है दोस्तों सही सुना पारिवारिक भावना ही परिवार को सफल बनाती है , आज हम इस पोस्ट के माध्यम से जानेगे की हम अपने परिवार को कैसे स्वर्ग बना सकते है और एक सफल परिवार बनाने के लिए हमारे अन्दर किस तरह की भावनाए होने चाहिए , परिवार को किस रुप में देखना चाहिए अपना व्यवहार दुसरे परिवार जनों से कैसा रखना चाहिए तो चलिए इस पोस्ट में जानते है की एक सफल परिवार कैसे बनाये ( पारिवारिक भावना ही परिवार को सफल बनाती है  - Family Spirit Makes Success of Family Management in Hindi )

Family Spirit Makes Success of Family Management in Hindi family spirit makes success of family management in hindi Family Spirit Makes Success of Family Management in Hindi Family Spirit Makes Success of Family Management in Hindi 001

Family Spirit Makes Success of Family Management in Hindi

पारिवारिक भावना ही परिवार को सफल बनाती है Family Spirit Makes Success of Family Management in Hindi 

परिवार एक पवित्र तथा उपयोगी संस्था है मानव जाती के सर्वांगीण विकास एवं उन्नति का आधार परिवार ही है पारिवारिक , सहायता , सहकारिता का भाव ही मनुष्य को जंगली स्थिति में उन्नति और प्रगति तथा सभ्यता को वर्तमान स्थिति में पंहुचा दिया है परिवार का हर सदस्य एक दुसरे को सुख देने को तत्पर रहें , एक की उन्नति प्रगति सबकी प्रगति और एक का दुःख दर्द सबका दर्द बन जाय तब समझ की पारिवारिक भावना का विकास हो रहा है वस्तुतः पारिवारिक जीवन में कलह , असंतोष , खिन्नता और उदासी की संभावनाए तब बनती है जब कोई व्यक्ति केवल अपनी जरुरतो और आकांक्षाओ की मांग को प्रधानता देता है जबकि आनंद , प्रेम और सुख की परिस्थितियो दूसरों के लिए जितनी बनायेंगे आपको भी उतनी ही प्राप्त होगी आनंद बाँटने से अधिक मिलता है

परिवार की प्रतिस्था हमारी प्रतिस्था हमारी परिवार की उन्नति हमारी उन्नति परिवार की समृधि हमारी समृधि , परिवार की लाभ हानि हमारी लाभ हानि है , जब ऐसी आत्म भावना विकसित हो तभी समझना चाहिए सच्ची पारिवारिकता का विकास हो रहा है

आज सच्ची पारिवारिक भावना के अभाव में परिवार बिखर रहा है , टूट रहें है संस्कारहीन हो रहें है पारिवारिक भावना न होने के कारण भाई भाई लड़ते है बहने मन मुटाव मानती है सास बहु के बीच बनती नहीं देवरानी जेठानी आपस में इर्ष्या रखती है परिवार में कलह विवाद मकदमे संघर्ष जो आये दिन होते रहते है उसका एक मात्र कारण है एक परिवार में रहते हुए भी पारिवारिक भावना का अभाव

मिल जुल कर रहने से परिवार की प्रतिष्ठा एवं शक्ति बढती है परिवार को कोई नुक्सान पहुचाने की हिम्मत भी नहीं कर सकता इस प्रकार यदि परिवार संगठित , सुव्यवस्थित तथा सहकार भावना से है तो उसकी तुलना स्वर्ग से की गई है पारिवारिक भावना ही सफल परिवार बनाती है

यह पोस्ट पारिवारिक भावना ही परिवार को सफल बनाती है ( Family Spirit Makes Success of Family Management in Hindi ) आपको कैसी लगी , हमे कमेंट करके बताना न भूले। अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले । आप हमसे Facebook,Twitterऔर YouTube या Google +पर भी जुड़ सकते है। ऐसे ही हमसे जुड़े रहे और Hindimai.com को सपोर्ट करे और दोस्तों मे शेयर करे।

 

Leave a reply