How To Change Gmail Password in Hindi

दोस्तों आज हम जानेगे की जीमेल अकाउंट का पासवर्ड कैसे चेंज करते है (How To Change Gmail Password in Hindi. जीमेल अकाउंट का पासवर्ड बदलने से पहले ये बात भी जान लेते है की जीमेल का पासवर्ड चेंज करने की जरुरत क्यों पड़ती है दोस्तों कई बार हम अपना जीमेल का अकाउंट कही दुसरे सार्वजानिक कंप्यूटर पर यूज़ करते है और हमें सक होता है की हमने कही वहाँ इन्टरनेट ब्राउज़र में अपना पासवर्ड तो सेव नहीं कर दिया है या अकाउंट से लॉगआउट करना भूल गए

ऐसा भी हो सकता है की आपका पासवर्ड किसी को पता चल गया हो तो आपको अपना जीमेल अकाउंट का पासवर्ड चेंज कर लेना चाहिए अगर किसी को पता नहीं भी चला हो तो भी समय समय पर अपने जीमेल अकाउंट का पासवर्ड चेंज करते रहें कुकी हम बहुत सारी दूसरी वेबसाइट में अकाउंट बनाते रहते है तो जीमेल का इस्तेमाल काफी करते है पर ध्यान रहें की आप अगर किसी दूसरी वेबसाइट में जीमेल अकाउंट से अकाउंट बनाते है तो आप वहा पर पासवर्ड अलग डाले खेर जीमेल पासवर्ड चंगे करने का कोई भी कारण रहें पर सबको नहीं पता रहता है की जीमेल का पासवर्ड कैसे बदले तो चलिए जीमेल का पासवर्ड चेंज करना जानते है (How To Change Gmail Password in Hindi)

How To Change Gmail Password in Hindi

जीमेल पासवर्ड चेंज (Change Gmail Password) करने के लिए आप निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे और आपके जीमेल अकाउंट का पासवर्ड चेंज हो जायेगा

स्टेप 01:

सबसे पहले आप जीमेल की वेबसाइट में जाए (www.gmail.com) उसके बाद आप अपने जीमेल अकाउंट में लॉग इन करे

स्टेप 02:

जीमेल अकाउंट में लॉग इन होने के बाद अब जीमेल पासवर्ड चेंज करने के लिए हमें जीमेल की अकाउंट setting में जाना पड़ेगा जीमेल अकाउंट setting में जाने के लिए आप राईट साइड में एक गियर का आइकॉन होगा उस पर क्लिक करे और आप्शन में से Settings पर क्लिक करे

How To Change Gmail Password in Hindi , change gmail password how to change gmail password in hindi How To Change Gmail Password in Hindi How To Change Gmail Password in Hindi 01

How To Change Gmail Password in Hindi , change gmail password

स्टेप 03:

Settings पर क्लिक करते ही आप जीमेल अकाउंट setting का पेज पर आ जायेंगा जीमेल पासवर्ड की setting देखने के लिए यहाँ जहा पर Accounts and Import लिखा है वहा पर क्लिक कर दे

How To Change Gmail Password in Hindi , change gmail password in Hindi how to change gmail password in hindi How To Change Gmail Password in Hindi How To Change Gmail Password in Hindi 02

How To Change Gmail Password in Hindi , change gmail password in Hindi

स्टेप 04:

Accounts and Import पर क्लिक करने के बाद अब आप यहाँ पर change password पर क्लिक कर दे

How To Change Gmail Password in Hindi , change google password in Hindi how to change gmail password in hindi How To Change Gmail Password in Hindi How To Change Gmail Password in Hindi 03

How To Change Gmail Password in Hindi , Change google password

स्टेप 05:

Change password पर क्लिक करने के बाद अब आप एक न्यू पेज पर चलें जायेंगे और यहाँ पर आपको अपना जीमेल पासवर्ड दुबारा से डालना है और जीमेल अकाउंट में Sing In करना है

How To Change Gmail Password in Hindi , Change Gmail Account Password in Hindi , Change Google Account Password in Hindi how to change gmail password in hindi How To Change Gmail Password in Hindi How To Change Gmail Password in Hindi 04

How To Change Gmail Password in Hindi , change gmail account password in hindi

स्टेप 06:

अब आप न्यू पेज पर आ जायेंगे यहाँ पर हमें अपने न्यू पासवर्ड डालना है जो हम रखना चाहते है यहाँ पर अपना न्यू पासवर्ड डाले पर ध्यान रहें पासवर्ड अपना नाम , जन्म तारीख , मोबाइल नंबर आदि को न रखे कुकी फिर कोई भी आसानी से आपका पासवर्ड जान सकता है और आपका अकाउंट ओपन कर सकता है

तो यहाँ पर आप अपना न्यू पासवर्ड को डाले

How To Change Gmail Password in Hindi , change gmail password , change google account password in Hindi how to change gmail password in hindi How To Change Gmail Password in Hindi How To Change Gmail Password in Hindi 05

How To Change Gmail Password in Hindi

  • New password : यहाँ पर अपना न्यू पासवर्ड डाले
  • Confirm new password :  यहाँ पर अपना पासवर्ड दुबारा से डाले

पासवर्ड को डालने के बाद अब आप CHANGE PASSWORD की बटन पर क्लिक कर दे

तो दोस्तों इस तरह से आप आसानी के साथ इन स्टेप्स को फॉलो कर के अपना जीमेल का पासवर्ड चेंज कर सकते हो . उमीद है की आपको पूरी जानकारी मिल गई होगी की जीमेल का पासवर्ड कैसे बदले - जीमेल पासवर्ड चेंज करने में अगर कोई प्रॉब्लम आती है तो निचे कमेंट जरुर करे जीमेल का पासवर्ड कैसे चेंज करे इसका विडियो टुटोरिअल निचे दिया गया है उसको देखना न भूले 

Video Tutorial in Hindi : How To Change Gmail Password in Hindi | जीमेल पासवर्ड कैसे चेंज करे 

दोस्तों निचे दिए गए विडियो में आप जानेगे की जीमेल का पासवर्ड कैसे चेंज करते है . इस तरह के और हिंदी विडियो देखने के लिए आप यहाँ क्लिक करे : हिंदी विडियो 

अगर आपको ये विडियो पसंद आया हो तो आप इस तरह के हिंदी विडियो देखने के लिए हमारे चैनल को YouTube पर सब्सक्राइब (subscribe) करे , YouTube पर subscribe करेने के लिए यहाँ क्लिक करे : Subscribe Hindimai

आपको यह पोस्ट जीमेल पासवर्ड कैसे चेंज करे ( How To Change Gmail Password in Hindi )  कैसी लगी , हमे कमेंट करके बताना न भूले। अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले । आप हमसे FacebookTwitterऔर YouTube या Google + पर भी जुड़ सकते है। ऐसे ही हमसे जुड़े रहे और Hindimai.com को सपोर्ट करे और दोस्तों मे शेयर करे।

Leave a reply