PayPal Account Kaise Banaye

आज हम जानेगे पेपल अकाउंट कैसे बनाये ( How To Create PayPal Account in Hindi ) PayPal एक ऑनलाइन पेमेंट गेटवे है। पेपल पैसे भेजने और पेमेंट पैसे प्राप्त करने का काफी भरोसेमंद तरीका है। आज की पोस्ट को पढने के बाद आप जान जायेंगे की पेपल अकाउंट बनाना कितना आसन है (PayPal Account Kaise Banaye)। पेपल एक ऑनलाइन बैंक जैसा है पेपल अकाउंट (PayPal Account) से आप दुनिया भर में कही भी पैसे सेंड (भेज) और रिसीव (प्राप्त) कर सकते है बिना अपनी बैंक इनफार्मेशन दिए हुवे पेपल के बारे में और जानने के लिए यहाँ क्लिक करे : पेपल क्या है ? Paypal Kya Hai ?

अगर आप ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते है या ऑनलाइन कोई बिजनेस स्टार्ट करना चाहते है या फ्रीलान्स (Freelanc) करना चाहते है तो आपके पास पेपल अकाउंट होना बहुत जरुरी है कुकी तभी आप ऑनलाइन लोगों से पैसा प्राप्त कर सकते हैं अगर आप ऑनलाइन पैसा कमाते है तो बहुत सारी कंपनी और वेबसाइट आपके कमाए हुवे पैसे को पेपल के द्वारा भेजना पसंद करती है।

अगर आप ऑनलाइन कुछ सर्विस देते है या कोई प्रोडक्ट बेचते हैं तो आप अपने कस्टमर से आसानी से पेपल (Paypal) के जरिये पैसा प्राप्त कर सकते है। वैसे तो और भी बहुत सारे ऑनलाइन पेमेंट गेटवे है लेकिन पेपल भरोसेमंद और पसंद किया जाने वाला तरीका है आप अपने पैसो की बिलकुल भी चिंता न करे कुकी PayPal Provides security through SSL (Secure Socket Layer) बहुत सिक्योर है और हैक करना इम्पॉसिबल है।

PayPal Account Kaise Banaye पेपल अकाउंट कैसे बनाये

Paypal के बारे में तो हम जान ही गए है तो अब हम ये जानते है की Paypal अकाउंट कैसे बनाते है तो Paypal अकाउंट बनाने से पहले हम ये जान लेते है की Paypal अकाउंट को बनाने के क्या क्या चीजो की जरुरत पड़ती है और क्या डॉक्यूमेंट हमारे पास रहने चाहिए चलिए जान लेते है।

पेपल पर अकाउंट बनाने के लिए क्या क्या चाहिए:

वैसे तो अगर आपके पास केवल PAN Card और Email id (ईमेल आईडी) है तो भी आप पेपल अकाउंट खोल सकते हैं। पर जब तक आप बैंक अकाउंट से पेपल को कनेक्ट नहीं करेंगे (बैंक डिटेल्स को ऐड नहीं करते है तो) तब तक आपका पेपल अकाउंट उनवेरिफ़िएड (Unverified) रहेगा और Unverified अकाउंट में एक लिमिट रहेगी पैसे रिसीव और सेंड करने पर , उससे ज्यादा आप न तो पैसे रिसीव कर सकते है न ही भेज सकते है इसलिए बैंक अकाउंट होना बहुत जरुरी है।

अगर आपके पास बैंक अकाउंट या PAN Card नहीं है तो क्या करे :

बैंक अकाउंट नहीं है तो आप नया बैंक अकाउंट खोल ले या फिर अपने पिता (Father) , माता (Mother) और हस्बैंड (Husband) का बैंक अकाउंट इस्तेमाल (Use) कर ले पर ध्यान रहे जिसका बैंक अकाउंट इस्तेमाल करे उसका ही Pan Card इस्तेमाल करे या यु कहे की जिसका Pan Card इस्तेमाल करे उसका ही बैंक अकाउंट होना चाहिए जो आप पेपल (PayPal) से कनेक्ट करेंगे। PAN Card नहीं है तो पेन कार्ड के लिए अप्लाई कर दे।

PayPal Par Account Banane Ke Liye Steps (पेपल पर अकाउंट बनाने के लिए स्टेप्स)

Step 01:

पेपल में अकाउंट बनाने (Create PayPal Account) के लिए सबसे पहले आप पेपल (PayPal) की वेबसाइट पर जाए। पेपल (PayPal) की साइट में जाने के लिए अपने इंटरनेट ब्राउज़र में www.Paypal.com लिखे और एंटर बटन दबाये।

PayPal Account Kaise Banaye , Open PayPal Account, Create Paypal acccount in Hindi, PayPal singup, How to create Paypal Account in India paypal account kaise banaye PayPal Account Kaise Banaye Paypal Account Kaise banaye  001

Paypal Par Account Kaise Banaye, How to Create Paypal Account in India, PayPal registration

Step 02:

पेपल की वेबसाइट खुलने के बाद पेज के दाई तरफ ऊपर Sign Up का बटन होगा। पेपल अकाउंट बनाने के लिए Sign Up  बटन पर क्लिक करे।

PayPal Account Kaise Banaye, Steps TO Create PayPal account, create Paypal Account in Hindi, Open PayPal Account, Paypal Verified Account kaise banaye paypal account kaise banaye PayPal Account Kaise Banaye Paypal Account Kaise banaye  002

Paypal Par Account Kaise Banaye , How to create Paypal Account in Hindi, PayPal signup

Step 03:

Sign Up बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुलेगा । इस पेज में आपको अपना अकाउंट टाइप चुनना है  यहाँ पर दो तरह के अकाउंट है जिसमे से आपको एक चुनना है की आप को कौन से टाइप का अकाउंट बनाना चाहते है।

PayPal Account Kaise Banaye, Open PayPal Account, Paypal Par Verified Account kaise banaye, How to create Paypal Account in Hindi, paypal registration, PayPal singup, Steps to Create PayPal account paypal account kaise banaye PayPal Account Kaise Banaye Paypal Account Kaise banaye  003

Paypal Par Account Kaise Banaye , Create PayPal Account in India ,Open PayPal Account

यहाँ पर दो ऑप्शन है (PayPal account types):

  • Individual account :
  • Business account :

हम यहाँ पर Individual account टाइप को चुनेंगे कुकी हम अकेले है और हमारा कोई ऑनलाइन बिज़नेस नहीं है। हम बस पेपल का इस्तेमाल ऑनलाइन शॉपिंग और पैसे ट्रांसफर के लिए करना चाहते है बिना अपनी बैंक इनफार्मेशन को शेयर किये बिना। पर अगर आप बाद में चाहे तो आप इस अकाउंट को बिज़नेस अकाउंट में आसानी से चेंज कर सकते है।

Individual account चुनने के बाद Continue पर क्लिक करे।

Step 04:

अब आपके सामने एक नया पेज आएगा (Personal account sign up page) इस फॉर्म को हमे भरना है।

PayPal Account Kaise Banaye , Create PayPal Account in India, paypal registration, Open PayPal Account, Steps to Create PayPal Account in Hindi , Create PayPal Account in India paypal account kaise banaye PayPal Account Kaise Banaye Paypal Account Kaise banaye  004

PayPal Account Kaise Banaye , Paypal Par Verified Account kaise banaye, Create PayPal Account in India

  1. सबसे पहले India (इंडिया) सेलेक्ट करे कुकी हम इंडिया के है।
  2. Email address : यहाँ पर अपना ईमेल (Email) एड्रेस डाले।अगर आपके पास ईमेल एड्रेस नहीं है तो ईमेल (Email) बनाने के लिए यहाँ क्लिक करे : जीमेल अकाउंट कैसे बनाये ? Gmail Account Kaise Banaye .
  3. Password : जो भी आपको PayPal का Password (पासवर्ड) रखना है वह पासवर्ड (Password) यहाँ पर डाले।
  4. Re -enter password : यहाँ पर दुबारा से वही पासवर्ड (Password) डाले जो आपने ऊपर डाला है।
  5. फ्रॉम को पूरा भरने के बाद Continue की बटन पर क्लिक करे।

Step 05:

अब आपके सामने एक नया पेज आएगा जिस में एक फॉर्म होगा इस फॉर्म को भरे :

PayPal Account Kaise Banaye , Create PayPal Account in India ,paypal registration, PayPal singup paypal account kaise banaye PayPal Account Kaise Banaye Paypal Account Kaise banaye  005

PayPal Account Kaise Banaye , Open PayPal Account, Create PayPal Account in India

ऊपर की इमेज को देखे और निचे दिए गए बिन्दुओ को समझे:-

  1. यहाँ पर अपना नाम डाले। फर्स्ट नाम में अपना पहला नाम डाले , मिडिल नाम में बीच का नाम डाले और लास्ट नाम में अपना लास्ट नाम (सरनेम) डाले। यहाँ पर वही नाम डाले जो आपके बैंक अकाउंट और PAN Card में हो। अगर आप पेपल अकाउंट (PayPal) के लिए किसी और का बैंक अकाउंट इस्तेमाल कर रहे है तो जिसके नाम से बैंक अकाउंट है उसका नाम डाले।
  2. Date of Birth : यहाँ पर जन्म तारीख डाले।
  3. Nationality (देशवासी) जिस देश के हैं वो सेलेक्ट करे। हम इंडिया के है तो हम यहाँ पर India सेलेक्ट करेंगे।
  4. यहाँ पर अपना एड्रेस (पूरा पता) डाले।
  5. Town/City : यहाँ पर अपने शहर का नाम डाले।
  6. State : यहाँ पर अपने राज्य का नाम डाले।
  7. यहाँ पर PIN Code (पिन कोड) डाले ।
  8. यहाँ पर अपना मोबाइल नंबर (Mobile Number) डाले।यहाँ पर वही मोबाइल नंबर डाले जो चालू अवस्था में हो।
  9. यहाँ पर टिक करे। अधिक जानकारी के लिए ऊपर की इमेज में 9 नंबर को देखे।
  10. फॉर्म को पूरा भरने के बाद Agree and Create Account की बटन पर क्लिक कर दे।

Step 06:

अब आपके सामने निचे दी गई इमेज जैसा एक पेज खुलेगा इसमे आपको अपने Credit (क्रेडिट) / Debit Card (डेबिट)  की इनफार्मेशन को भरना है (पेपल से क्रेडिट या डेबिट कार्ड लिंक करना है)  :

PayPal Account Kaise Banaye India me , create Paypal Account in Hindi, PayPal Registration, PayPal account kaise banaye hindi main, Open PayPal Account paypal account kaise banaye PayPal Account Kaise Banaye Paypal Account Kaise banaye  006

Paypal-Account-Kaise-banaye ,How to Create PayPal Account in India, Open PayPal Account

  1. यहाँ पर आप क्रेडिट या डेबिट कार्ड का नंबर डाले।
  2. यहाँ पर आप अपने क्रेडिट कार्ड की एक्सपायरी डेट (Expiry date) डाले।
  3. यहाँ पर कार्ड का CVV नंबर डाले।
  4. फॉर्म को पूरा भरने के बाद आप Link Card की बटन पर क्लिक कर दे।
  5. अगर आपके पास Credit / Debit कार्ड नहीं है या आप बाद में अपने Card की फोर्मशन भरना चाहते है तो आप यह स्टेप स्किप भी कर सकते है और कार्ड की इनफार्मेशन बाद में डालकर पेपल (PayPal) से कार्ड लिंक कर सकते है। स्टेप स्किप करने के लिए जहाँ पर लिखा है : I'll link my card later पर क्लिक करे।अधिक जानकारी क लिए ऊपर की इमेज में 5 नंबर देखे।

Link Card पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा और एक मैसेज आएगा की आपका पेपल अकाउंट बन गया है। मैसेज इस प्रकार रहेगा : Your new PayPal account has been created ! निचे इमेज देखे :

reate Paypal Account in Hindi, PayPal Account Kaise Banaye, PayPal Registration, Open PayPal Account, Create PayPal Account in India  paypal account kaise banaye PayPal Account Kaise Banaye Paypal Account Kaise banaye  007

PayPal Account Kaise Banaye पेपल अकाउंट कैसे बनाये, Create Paypal Account in Hindi, Create PayPal Account

पेपल अकाउंट बनने के बाद आप आपने जो ईमेल अकाउंट को पेपल से कनेक्ट किया है उस ईमेल में जाये , आपके इन बॉक्स में पेपल से एक ईमेल आया होगा उस ईमेल को ओपन करे और उस ईमेल में एक लिंक (Link) दिया होगा उस लिंक पर क्लिक करके आप अपना ईमेल वेरीफाई करे और पेपल अकाउंट एक्टिवेट करे ।अधिक जानकारी के लिए निचे दी गयी इमेज को देखे।

PayPal Registration, Create PayPal Account in India, PayPal Account Kaise Banaye, Open PayPal Accoun paypal account kaise banaye PayPal Account Kaise Banaye Paypal Account Kaise banaye Email Verification

PayPal Account Kaise Banaye , Create PayPal Account in India ,Open PayPal Account

आप अपने पेपल अकाउंट में लोगिन करे।आपको निचे दी गयी इमेज जैसा पेज देखेगा।आप निचे दी गयी इमेज को देखे तो आपको हरे रंग के सही के निसान देखेंगे।  हरे रंग और सही के निसान का मतलब है की यह कन्फर्म और वेरिफाई है।

Paypal Par Verified Account kaise banaye, PayPAl Account Overview, paypal registration, PayPal Account Kaise Banaye, Create PayPal Account in India paypal account kaise banaye PayPal Account Kaise Banaye Paypal Account Kaise banaye  008

Paypal Par Verified Account kaise banaye,My PayPal Account,PayPal registration

जैसे Account created पर हरे रंग और सही का निसान है , Card linked पर हरे रंग और सही का निसान है पर बीच में मोबाइल का आइकॉन है जो हरे रंग का नहीं है और उसके निचे लिखा है Confirm mobile जिसका मतलब है की हमने मोबाइल नंबर कन्फर्म नहीं किया है तो मोबाइल नंबर कन्फर्म करने के लिए पर Confirm mobile पर क्लिक और आपके मोबाइल पर कोड आएगा वह भर कर कन्फर्म करे। इस तरह से जो भी कन्फर्म नहीं है वह कन्फर्म और वेरिफाई करे। अब आप जान चुके है की पेपल अकाउंट कैसे बनाये ( How To Create PayPal Account in Hindi )

तो दोस्तों आपको यह पोस्टपेपल अकाउंट कैसे बनाये (PayPal Account Kaise Banaye) कैसी लगी ,कमेंट करके बताना न भूले। अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले । आप हमसे Facebook , Twitter और YouTube या Google + पर भी जुड़ सकते है। ऐसे ही हमसे जुड़े रहे और Hindimai.com को सपोर्ट करे और दोस्तों मे शेयर करे।

TagsPayPal

Leave a reply