Photoshop Tutorial in Hindi How To Create New Document

दोस्तों आज हम फोटोशोप के बारे में जानेगे की फोटोशोप में न्यू डॉक्यूमेंट कैसे बनाते है (Photoshop Tutorial in Hindi How To Create New Document) . दोस्तों इससे के पहले के फोटोशोप टुटोरिअल में हमने फोटोशोप टूल्स के बारे में जानकरी प्राप्त की थी तो इसी फोटोशोप टुटोरिअल को आगे बढ़ाते हुवे हम आअज फोटोशोप में न्यू फाइल (डॉक्यूमेंट) कैसे बनाते है ये सीखेंगे

दोस्तों आपने फोटोशोप के अलावा बहुत सारे सॉफ्टवेयर इस्तेमाल किये होने और लगभग हर सॉफ्टवेयर में आप उपर टॉप मेनू में जाये और फिर न्यू पर क्लिक कर दे (File >> New ) और बस हो गया आपको न्यू डॉक्यूमेंट बन गया पर फोटोशोप में ऐसा नहीं है फोटोशोप में जब हम न्यू डॉक्यूमेंट को बनाते है तो हमे कई सारी settings को सही तरीके से सेट करना होता है और फिर न्यू डॉक्यूमेंट बनता है

Photoshop Tutorial in Hindi How To Create New Document

मैंने बहुत सारे ऐसे लोगो को देखा है जो फोटोशोप का इस्तेमाल करते है पर उन्हें न्यू डॉक्यूमेंट बनाते वक्त क्या सेट करना चाहिए या कोन सी setting से क्या होता है किस काम आती है ये सब कुछ भी नहीं पता होता है तो हम जब अभी फोटोशोप बेसिक सिख रहें है तो कु न इन settings को अच्छे से जान ले , समझ ले हम आपको इन settings के बारे में बताएँगे

फोटोशोप (Photoshop) में नया डॉक्यूमेंट बनाने के लिए आप फोटोशोप के टॉप मेनू में File पर क्लिक करे और फिर New पर क्लिक करे आप इसका कीबोर्ड शॉर्टकट CTRL + N भी दबा सकते है File >> New

Photoshop Tutorial in Hindi How To Create New Document , Learn Photoshop in Hindi , Hindi Photoshop Tutorial photoshop tutorial in hindi how to create new document Photoshop Tutorial in Hindi How To Create New Document Photoshop Tutorial in Hindi How To Create New Document 01

Photoshop Tutorial in Hindi How To Create New Document

जैसे ही आप New पर क्लिक करेंगे वैसे ही आपके सामने निचे दी गयी इमेज जैसा पॉपअप आएगा . यही पर हमे अपने नये डॉक्यूमेंट की setting को सेट करना है

Photoshop Tutorial in Hindi How To Create New Document , Hindi Photoshop Tutorial, photoshop tutorial in hindi photoshop tutorial in hindi how to create new document Photoshop Tutorial in Hindi How To Create New Document Photoshop Tutorial in Hindi How To Create New Document 02

Photoshop Tutorial in Hindi How To Create New Document

  1. Name : यहाँ पर हमे अपने नये डॉक्यूमेंट का नाम डालना है
  2. Preset : यहाँ पर हमे फोटोशोप न्यू डॉक्यूमेंट के लिए प्रीसेट को चुनना है ,
  3. Width और Height : यहाँ पर हमे अपने न्यू डॉक्यूमेंट की विड्थ और हाइट को सेट करना है
  4. Resolution : यहाँ पर हमे अपने नये फोटोशोप डॉक्यूमेंट का resolution को सेट करना है , अगर आप इमेज को वेब , इन्टरनेट या कंप्यूटर आदि पर इस्तेमाल करना वाले है तो यहाँ पर 72 pixels/inch रहने दे और यदि आप अपनी इमेज का इस्तेमाल प्रिंटिंग के लिए करने वाले है तो Resolution को 300 pixels/inch कर दे
  5. Color Mode : यहाँ पर कई सारे कलर मोड है पर ज्यादा तर लोग RGB ही उसे करते है अगेर  इमेज प्रिंट नहीं होने वाली तो , अगर आप फोटोशोप में ऐसी कोई फोटो बनाए जा रहें है जो प्रिंट होने वाली है तो आप कलर मोड में CMYK को सेलेक्ट करे .
  6. Background Contents : यहाँ से आप अपने फोटोशोप न्यू डॉक्यूमेंट का बैकग्राउंड कलर सेट कर सकते है या फिर transparent (पारदर्शक) रख सकते है
  7. सभी setting को अपनी जुरत के हिसाब से सेट करने के बाद अब आप OK की बटन पर क्लिक कर दे

OK की बटन पर क्लिक करते ही आपका न्यू डॉक्यूमेंट बन जायेगा अधिक जानकारी के लिए निचे दिया हुवा विडियो देखे 

Photoshop Video Tutorial in Hindi :  Photoshop Tutorial in Hindi How To Create New Document | फोटोशोप में नया डॉक्यूमेंट कैसे बनाये 

दोस्तों निचे दिए गए विडियो फोटोशोप का बेसिक टुटोरिअल है इसमें आप सीखेंगे फोटोशोप में नया डॉक्यूमेंट कैसे बनाते है ( Photoshop Tutorial in Hindi How To Create New Document in Photoshop). इस तरह के और हिंदी विडियो देखने के लिए आप यहाँ क्लिक करे : हिंदी विडियो 

अगर आपको ये विडियो पसंद आया हो तो आप इस तरह के हिंदी विडियो देखने के लिए हमारे चैनल को YouTube पर सब्सक्राइब (subscribe) करे , YouTube पर subscribe करेने के लिए यहाँ क्लिक करे : Subscribe Hindimai

आपको यह जानकारी फोटोशोप में नया डॉक्यूमेंट कैसे बनाते है ( Photoshop Tutorial in Hindi How To Create New Document)  कैसी लगी , हमे कमेंट करके बताना न भूले। अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले । आप हमसे Facebook,Twitterऔर YouTube या Google + पर भी जुड़ सकते है। ऐसे ही हमसे जुड़े रहे और Hindimai.com को सपोर्ट करे और दोस्तों मे शेयर करे।

2 comments

Leave a reply