How To Block Or Unblock Someone on Facebook in Hindi

फेसबुक पर किसी को ब्लाक कैसे करते है ? ये बात बहुत सारे लोग हमसे पूछते है, इस लिए दोस्तों आज हम आपको बताएँगे की फेसबुक में किसी को ब्लाक कैसे करते है और अनब्लॉक कैसे करते है ( How To Block Or Unblock Someone on Facebook in Hindi ) फेसबुक पर आज कल हर अपनी इमेजेज , विडियो , स्टेटस आदि को अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर करता है  और उनसे जुड़ा रहता है , न्यू फ्रेंड्स भी सभी बनाते है और नए लोगो से फेसबुक पर बाते करना (chat) भी अच्छा लगता है, पर दोस्तों कई बार हमें फेसबुक पर कुछ ऐसे लोग भी मिलते है जो आपको परेशान करते है या उल्टे - पुल्टे काम करते है , उल्टे पुल्टे काम से मतलब की वो आपकी इमेजेज पर गलत कमेंट करे , आपकी टाइम लाइन पर कुछ भी शेयर करे या फिर आज कल लडकियों को काफी लोग message कर कर के परेशान करते है और काफी तरीको से फेसबुक पर परेशान कर लेते है ,अगर आप भी परेशान है तो पोस्ट को पढ़ते रहे। (How To Block Someone On FB)

हम नहीं चाहते की इस तरह के लोग हमारी फेसबुक प्रोफाइल को देख पाए हमारे द्वारा शेयर की हुई फोटो , विडियो और आपकी फेसबुक टाइम लाइन को न देख पाए और न ही किसी तरह से आपसे फेसबुक पर कांटेक्ट कर पाए , तो हमें उसको फेसबुक पर ब्लाक (Block on Facebook) कर देना चाहिए पर फेसबुक में किसी को ब्लाक करने से पहले हमे ये जान लेना चाहिए की जब हम किसी को ब्लाक करते है को क्या क्या होता है।

फेसबुक पर किसी को ब्लाक करने से क्या होता है ( What Happen When You Block Someone on Facebook )

  1. जिसको आप ब्लाक करेंगे वो आपकी फेसबुक टाइम लाइन में पोस्ट की हुई कोई भी पोस्ट नहीं देख पायेगा।
  2. जिसको आप ब्लाक करेंगे वो आपको टैग (tag) नहीं कर पायेगा।
  3. जिसको आप ब्लाक करेंगे वो फेसबुक यूजर आपको किसी ग्रुप या इवेंट में इनवाइट ( invite ) नहीं कर पायेगा।
  4. आपके साथ चैटिंग नही कर सकता।
  5. आपको फ्रेंड (Facebook Friend) नहीं बना सकता और अगर वो आपका पहले से फेसबुक फ्रेंड ( Facebook Friend )है तो वो Unfriend हो जायेगा।
  6. हम उसको फेसबुक सर्च में नहीं शो (show) होंगे वो हमें सर्च नहीं कर पायेगा।

तो दोस्तों उपर आपने जाना की अगर आप किसी यूजर को फेसबुक में ब्लाक करते है तो क्या होता है, हमने आपको ये इनफार्मेशन इसलिए दी ताकि किसी को ब्लोक करने से पहले ये जानना बहुत ही जरुरी था चलिए अब हम जानते है की किसी को फेसबुक में ब्लाक कैसे करे।

फेसबुक में किसी को ब्लाक या अनब्लॉक कैसे करे ( How To Block Or Unblock Someone on Facebook in Hindi )

फेसबुक में किसी को आप कई तरीको से ब्लाक कर सकते है में आपको कुछ आसन तरीके बताऊंगा। निचे दिए गए दो तरीके है जो में आपको बताऊंगा और फिर आपको मोबाइल से किसी को कैसे ब्लाक करना है वो बताऊंगा :-

  1. पहला तरीका : जिसको आपको फेसबुक में ब्लाक करना है , उसकी प्रोफाइल में जा के आप उसको ब्लाक कर सकते हैं।
  2. दूसरा तरीका : आप अपनी फेसबुक की सेटिंग्स में जा के भी किसी को ब्लाक कर सकते हैं ।

चलिए अब एक एक कर के इन दोनों तरीको को एक एक कर के जानते है :-

फेसबुक में किसी को ब्लाक कैसे करे पहला तरीका (How To Block Someone on Facebook in Hindi)

Step 01:  सबसे पहले आप facebook.com पर जाये और अपने फेसबुक अकाउंट में लॉग इन करे ।

Step 02: अपने फेसबुक अकाउंट में लॉग इन करने के बाद , आपको जिस भी फेसबुक यूजर को ब्लाक करना है उसकी प्रोफाइल में जाये, प्रोफाइल में जाने के बाद आपको उसकी प्रोफाइल के कवर फोटो के दाई तरफ निचे आपको तीन डॉट दिखाई देंगे (निचे इमेज में पॉइंट 1 देखे ) , तीन डॉट कर क्लीक करते ही आपके सामने कई सारे आप्शन आयेंगे इस आप्शन में से आप Block पर क्लिक कर दे।

How To Block Or Unblock Someone On Facebook in Hindi, How To Block Someone On Facebook in Hindi, How To Block Someone On FB in Hindi, फेसबुक में किसी को ब्लाक कैसे करे how to block or unblock someone on facebook in hindi How To Block Or Unblock Someone on Facebook in Hindi How To Block Or Unblock Someone on Facebook in Hindi 01

How To Block Or Unblock Someone On Facebook in Hindi, How To Block Someone On Facebook in Hindi, फेसबुक में किसी को ब्लाक कैसे करे

Step 03: Block क्लिक करते ही आपके समने एक Confirm Block का पॉपअप आएगा यहाँ पर आपको Confirm करना है की आप उस फेसबुक यूजर को ब्लाक करना चाहते है, Block करने के लिए Confirm की बटन पर क्लिक कर दे। निचे इमेज में देखे

How To Block Or Unblock Someone On Facebook in Hindi, How To Block Someone On Facebook in Hindi, Facebook Me Kisi Ko Kaise Block Kare , फेसबुक में किसी को ब्लाक कैसे करे how to block or unblock someone on facebook in hindi How To Block Or Unblock Someone on Facebook in Hindi How To Block Or Unblock Someone on Facebook in Hindi 02

How To Block Or Unblock Someone On Facebook in Hindi, How To Block Someone On Facebook in Hindi,  फेसबुक में किसी को ब्लाक कैसे करे

जैसे ही आप Confirm की बटन पर क्लिक करेंगे वैसे ही आपके सामने एक कन्फर्मेशन window आएगी और फिर वो फेसबुक यूजर ब्लाक हो जायेगा ।

फेसबुक में किसी को ब्लाक कैसे करे दूसरा तरीका (How To Block Someone on Facebook in Hindi)

Step 01:  सबसे पहले आप facebook.com पर जाये और अपने फेसबुक अकाउंट में लॉग इन करे और निचे के स्टेप को करे

How To Block Or Unblock Someone On Facebook in Hindi, How To Block Someone On Facebook in Hindi, फेसबुक में किसी को ब्लाक कैसे करे , फेसबुक में किसी को अनब्लॉक कैसे करे how to block or unblock someone on facebook in hindi How To Block Or Unblock Someone on Facebook in Hindi How To Block Or Unblock Someone on Facebook in Hindi 03

How To Block Or Unblock Someone On Facebook in Hindi - फेसबुक में किसी को ब्लाक कैसे करे

  1. फेसबुक में लॉग इन करने के बाद आपको फेसबुक मेनू के राईट साइड में (दाई तरफ) आपको डाउन एरो का निसान दिखाई देगा उस पर क्लिक करे , उपर इमेज में पॉइंट 1 देखे।
  2. जैसे ही आप फेसबुक मेनू में डाउन एरो पर क्लिक करेंगे वैसे ही आपके सामने एक मेनू ओपन होगा यहाँ पर आप Settings पर क्लिक करे , उपर इमेज में पॉइंट 2 को देखे।

Step 02:  Settings पर क्लिक करते ही आप Facebook Account settings के पेज में चले जायेंगे , अब आप यहाँ पर बाई तरफ Blocking पर क्लिक कर के Blocking की सेटिंग्स में जाये अधिक जानकारी के लिए निचे इमेज को देखे।

How To Block Or Unblock Someone On Facebook in Hindi, How To Block Someone On Facebook in Hindi, फेसबुक में किसी को ब्लाक कैसे करे , how to block or unblock someone on facebook in hindi How To Block Or Unblock Someone on Facebook in Hindi How To Block Or Unblock Someone on Facebook in Hindi 04

How To Block Or Unblock Someone On Facebook in Hindi, How To Block Someone On Facebook in Hindi

Step 03:  Blocking की सेटिंग्स में जाने के बाद अब आप Block users के सेक्शन में जाये। निचे इमेज को देखे।

How To Block Someone On Facebook in Hindi, Facebook Me Kisi Ko Kaise Block Kare , फेसबुक में किसी को ब्लाक कैसे करे how to block or unblock someone on facebook in hindi How To Block Or Unblock Someone on Facebook in Hindi How To Block Or Unblock Someone on Facebook in Hindi 05

How To Block Someone On Facebook in Hindi, फेसबुक में किसी को ब्लाक कैसे करे

 

  1. Block users के सामने के बॉक्स में जिस फेसबुक यूजर को आपको ब्लाक करना है उसका नाम डाले (पूरा नाम डालना जरुरी नहीं है ), ऊपर इमेज में पॉइंट 1 देखे ।
  2. जिसको block करना है उसका नाम डालने के बाद अब Block की बटन पर क्लिक कर दे । ऊपर इमेज में Point 2 देखे।

Step 03 Block की बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने Block people की window ओपन होगी , यहाँ पर आपको वो सभी फेसबुक यूजर दिखाई देंगे जो उस नाम से मिलते जुलते होंगे, अब आप यहाँ पर जिस यूजर को ब्लाक करना चाहते हैं उसके नाम के सामने बने - Block की बटन पर क्लिक कर दे , निचे इमेज में देख कर स्टेप को समझे।

How To Block Someone On Facebook in Hindi, How To Block Someone On FB in Hindi, Facebook Me Kisi Ko Kaise Block Kare , फेसबुक में किसी को ब्लाक कैसे करे how to block or unblock someone on facebook in hindi How To Block Or Unblock Someone on Facebook in Hindi How To Block Or Unblock Someone on Facebook in Hindi 06

How To Block Someone On Facebook in Hindi, फेसबुक में किसी को ब्लाक कैसे करे

Step 04: जैसे ही आप Block की बटन पर क्लिक करेंगे वैसे ही आपके सामने एक पॉपअप आएगा , ये कन्फर्मेशन window है (निचे दी हुई इमेज जैसा विंडोज आएगा) , यहाँ पर आप Block (user name) पर क्लिक कर दे।

How To Block Or Unblock Someone On Facebook in Hindi, How To Block Someone On Facebook in Hindi, फेसबुक में किसी को ब्लाक कैसे करे , How To Block Someone On FB in Hindi how to block or unblock someone on facebook in hindi How To Block Or Unblock Someone on Facebook in Hindi How To Block Or Unblock Someone on Facebook in Hindi 07

How To Block Or Unblock Someone On Facebook in Hindi

Block (user name) की बटन पर क्लिक करते ही अब वो यूजर block हो जायेगा।

तो दोस्तों मैंने आपको Facebook में किसी को भी block करने के दो तरीके बता दिए है उमीद है की अब आप आसानी से किसी को भी ब्लाक कर कर पाएंगे

Video Tutorial in Hindi : How To Block Or Unblock Someone on Facebook in Hindi

दोस्तों निचे दिए गए विडियो में आप सीखेंगे की फेसबुक पर किसी को ब्लाक या अनब्लॉक कैसे करते हैं  ( How To Block Someone on Facebook in Hindi ). इस तरह के और हिंदी विडियो देखने के लिए आप यहाँ क्लिक करे : हिंदी विडियो 

अगर आपको ये विडियो पसंद आया हो तो आप इस तरह के हिंदी विडियो देखने के लिए हमारे चैनल को YouTube पर सब्सक्राइब (subscribe) करे , YouTube पर subscribe करेने के लिए यहाँ क्लिक करे : Subscribe Hindimai

आपको यह जानकारी फेसबुक पर किसी को ब्लाक या अनब्लॉक कैसे करे ( How To Block Or Unblock Someone on Facebook in Hindi )  कैसी लगी , हमे कमेंट करके बताना न भूले। अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले । आप हमसे Facebook,Twitterऔर YouTube या Google + पर भी जुड़ सकते है। ऐसे ही हमसे जुड़े रहे और Hindimai.com को सपोर्ट करे और दोस्तों मे शेयर करे।

1 comment

Leave a reply