Facebook Account Kaise Banaye - Create Facebook Account in Hindi

फेसबुक अकाउंट कैसे बनाये ( How To Create Facebook Account in Hindi )दोस्तों आज हम फेसबुक पर अकाउंट खोलना सीखंगे। फेसबुक दुनिया की सबसे बड़ी और पॉपुलर सोशल साइट है इस साइट के जरिये हम अपने फोटो ,वीडियोस , थॉट्स (Thought) शेयर कर सकते है। फ्रेंड्स और फैमिली के साथ टच मे रह सकते है। फेसबुक पर अकाउंट खोलना और Use करना फ्री है। फेसबुक के बारे मे और जानने के लिए यहाँ क्लिक करे : फेसबुक क्या है ( Facebook Kya Hai in Hindi Facebook Information in Hindi )

आज कल फेसबुक पर अकाउंट होना बहुत जरुरी है। कुकी आज के युग मे फेसबुक ही हमारी सोशल लाइफ बन चूका है और लगभग सभी लोग फेसबुक को इस्तेमाल (Use) करते हैं।सोशल लाइफ का नाम ही फेसबुक है। फेसबुक अकाउंट को दूसरी वेबसाइट भी सपोर्ट करती है ।

फेसबुक में अकाउंट बनाने के लिए आपकी आयु 13 साल होनी चाहिए और आपके पास ईमेल (Email id) या फिर मोबाइल नंबर का भी उसे कर के आप फेसबुक अकाउंट बना सकते है।

Facebook Account Kaise Banaye - Create Facebook Account in Hindi

फेसबुक पर अकाउंट बनाने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे :-

Step 01:

सबसे पहले आप फेसबुक की साइट पर जाए। फेसबुक की साइट मे जाने के लिए अपने इंटरनेट ब्राउज़र मे www.facebook.com टाइप करे और एंटर  (Enter) बटन दबाये।

Facebook Account Kaise Banaye - Create Facebook Account in Hindi , Create Facebook Account in Hindi, sign up Facebook , New Facebook Account , Facebook Account , Facebook id,फेसबुक  facebook account kaise banaye - create facebook account in hindi Facebook Account Kaise Banaye – Create Facebook Account in Hindi Facebook Par Profile Photo Kaise Lagaye 001

Facebook Account Kaise Banaye - Create Facebook Account in Hindi

Step 02:

फेसबुक साइट मे आपको Sign Up (अकाउंट बनाने के लिए) फॉर्म दिखेगा।  अकाउंट (Facebook Account) बनाने के लिए इस फॉर्म को आपको भरना है।

Facebook Account Kaise Banaye - Create Facebook Account in Hindi, Create Facebook Account in Hindi, New Facebook Account facebook account kaise banaye - create facebook account in hindi Facebook Account Kaise Banaye – Create Facebook Account in Hindi Facebook Account Kaise Banaye step02

Facebook Account Kaise Banaye , How to Create Facebook Account

  1. सबसे पहले पहला नाम (First name) और सरनेम (Last Name) भरना है
  2. Email or mobile number - यहाँ पर ईमेल या मोबाइल नंबर लिखे।
  3. Re-enter email or mobile number - यहाँ पर ऊपर के बॉक्स में जो आपने भरा है वो वापस से डाले अगर आपने ऊपर के बॉक्स मे ईमेल डाला है तो यहाँ पर भी वापस से ईमेल डाले यदि फ़ोन नंबर डाला है तो यहाँ पर वापस से मोबाइल नंबर डाले।
  4. New password - यहाँ पर आप पासवर्ड डाले।
  5. Birthday - जन्म तारीख सेलेक्ट करे।
  6. आप Female है या Male है वो सेलेक्ट करे।
  7. फॉर्म को पूरा भरने के बाद Create an account बटन पर क्लिक करे ।

फेसबुक आपके द्वारा दिए गए ईमेल (Email) पर वेरिफिकेशन ईमेल भेजेगा। आपको अपने मेल (Email) इनबॉक्स (Inbox) मे जा कर फेसबुक से आये हुवे कन्फर्मेशन ईमेल को ओपन करके उसमे दिए गए लिंक पर क्लिक करके कन्फर्म करना है।

फिर आप स्टेप by स्टेप अपनी इनफार्मेशन भर के save and Continue पर क्लिक करते रहे। प्रोफाइल फोटो  (Profile Photo)अपलोड करे, कवर फोटो (Cover Photo) सेट करे और आपका फेसबुक अकाउंट बन जाएगा। तो दोस्तों अब आप जान गए होंगे की फेसबुक अकाउंट कैसे बनाते है ( facebook account kaise banaye - create facebook account in hindi ) अगर आपको फेसबुक अकाउंट को बनाने में प्रॉब्लम हो रही है तो आप निचे विडियो को देख कर भी सिख सकते है ।

Facebook Video Tutorial in Hindi : How To Create Facebook Account in Hindi | फेसबुक अकाउंट कैसे बनाये

दोस्तों निचे दिए गए विडियो में आप जानेगे की फेसबुक गेम Notification और invites कैसे बंद करते है . इस तरह के और हिंदी विडियो देखने के लिए आप यहाँ क्लिक करे : हिंदी विडियो 

अगर आपको ये विडियो पसंद आया हो तो आप इस तरह के हिंदी विडियो देखने के लिए हमारे चैनल को YouTube पर सब्सक्राइब (subscribe) करे , YouTube पर subscribe करेने के लिए यहाँ क्लिक करे : Subscribe Hindimai

आपको ये इनफार्मेशन -फेसबुक पर अकाउंट कैसे बनाये (Facebook Account Kaise Banaye - Create Facebook Account in Hindi) कैसी लगी कृपया कमेंट करके हमें जरूर बताये। अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले । आप हमसे Facebook , Twitter और YouTube या Google + पर भी जुड़ सकते है। ऐसे ही हमसे जुड़े रहे और Hindimai.com को सपोर्ट करे और दोस्तों मे शेयर करे।

Leave a reply