Hindi Typing Kaise Kare Type in Hindi Online Hindi Typing

आज हम इस पोस्ट में सीखेंगे की हिंदी में टाइपिंग कैसे करते हैं (Hindi Typing Kaise Kare Type in Hindi Online Hindi Typing) . हिंदी में टाइप करने में काफी तकलीफ होती है कुकी  हिंदी भाषा में बहुत सारे शब्द और मात्राये होती है और सबके पास English (अंग्रेजी ) कीबोर्ड होता है। तो अब सवाल ये है की हिंदी टाइपिंग (Hindi writing online)करे तो करे कैसे ? दोस्तों घबराये नहीं  हिंदी में टाइप करना बहुत ही आसन है (Hindi Typing) . में आपकी भावनाओ को समझ सकता हूँ कुकी में भी यही सोचता था की हिंदी में टाइप (Hindi Typing) करना काफी मुस्किल है और हिंदी टाइपिंग करने के लिए हिंदी टाइपिंग शिखना पड़ेगा लेकिन ऐसा नहीं है।

जैसा की आप जानते हैं की इस साईट में सब हिंदी में लिखा जाता है ऐसी बहुत सी वेबसाइट और सोशल नेटवर्क जैसे फेसबुक या कई जगह आप हिंदी भाषा में लिखा हुआ देखते है। तो वे लोग हिंदी में टाइप कैसे करते है ? क्या उनके पास कोई दूसरा कीबोर्ड है ,नहीं ऐसा कोई कीबोर्ड नहीं है! आप English (अंग्रेजी ) कीबोर्ड का इस्तेमाल करके हिंदी में टाइप (Hindi me Type) कर सकते हैं। हम आगे जानेगे कैसे ।

हिंदी टाइप करना बहुत आसन है आप हिंदी टाइपिंग सीखे बिना भी आसानी से हिंदी में टाइप कर सकते है। आज में आपको हिंदी टाइपिंग करने का सबसे आसन तरीका बताऊंगा। जिसकी मदद से आप कुछ ही समय में हिंदी टाइप करने लगेंगे वो भी English (अंग्रेजी) कीबोर्ड का इस्तेमाल करके (How to Type in Hindi Using English Keyboard).

हिंदी टाइपिंग कैसे करे ? (Hindi Typing Kaise Kare Type in Hindi Online Hindi Typing)

में जो तरीका आपको बताने वाला हूँ । इस तरीके से आप हिंदी टाइपिंग बड़ी ही आसानी के साथ कर सकते है इस तरीके में आपको अंग्रेजी कीबोर्ड में अंग्रेजी में ही लिखना है (Writing English in Hindi Style) इंग्लिश में लिखने के बाद जैसे ही आप कीबोर्ड में स्पेस (space) बटन दबायेंगे वैसे ही वो हिंदी में कन्वर्ट हो जायेगा । जैसे मान लीजिये आपको नमस्ते हिंदी में लिखना है तो आप अंग्रेजी में namaste लिखिए और जैसे ही स्पेस (Space) बटन दबायेंगे वो हिंदी में बदल कर नमस्ते हो जायेगा अधिक जानकारी के लिए निचे इमेज देखे :-

Hindi Typing Kaise Kare Type in Hindi Online Hindi Typing , How to Type in Hindi , how to type in hindi using english keyboard , Type in Hindi hindi typing kaise kare type in hindi online hindi typing Hindi Typing Kaise Kare Type in Hindi Online Hindi Typing Hindi Typing Kaise Kare How To Type in Hindi 001

Hindi Typing Kaise Kare How to Type in Hindi ,type in hindi using english keyboard , हिंदी में टाइप करे

तो दोस्तों जैसा की आप उपर की इमेज में देख सकते है की हम हिंदी टाइपिंग बड़ी ही आसानी के साथ कर सकते है ।अंग्रेजी कीबोर्ड में अंग्रेजी में ही लिखना है और स्पेस (space) बटन दबाते ही वो हिंदी में कन्वर्ट हो जायेगा। Hindi Typing  के लिए आप हमारी वेबसाइट का भी इस्तेमाल कर सकते है अभी हिंदी टाइपिंग करने के लिए आप यहाँ क्लिक करे :- हिंदी टाइपिंग ( Hindi Typing )

ऑनलाइन हिंदी में कैसे टाइप करे (Type in Hindi Online)

ऑनलाइन हिंदी में टाइप करने के लिए कई सारी वेबसाइट है (online hindi typing) . पर में यहाँ  आपको दो तरीके या यू कहे की दो टूल बताऊंगा। जिनकी मदद से आप ऑनलाइन हिंदी टाइपिंग (Hindi Typing Online) बड़ी आसानी के साथ कर सकते हैं । पहला तरीका - गूगल इनपुट टूल का इस्तेमाल करके और दूसरा तरीका - गूगल ट्रांसलेट का इस्तेमाल करके हिंदी टाइपिंग । 

ऑनलाइन हिंदी टाइपिंग के लिए आप हमारी वेबसाइट का भी उसे कर सकते है , हमारी वेबसाइट से हिंदी टाइपिंग करने के लिए यहाँ क्लिक करे हिंदी टाइपिंग ( Hindi Typing )

 गूगल इनपुट टूल से ऑनलाइन हिंदी कैसे टाइप करे (Type Hindi Online Using Google Input Tools )

गूगल इनपुट टूल (Google Input Tools) से हम आसानी से हिंदी टाइपिंग कर सकते है। अगर आपको कभी ऑनलाइन हिंदी टाइपिंग करनी हो तो आप इस टूल का इस्तेमाल करे .(Easy Hindi Typing)

स्टेप 01 :

गूगल इनपुट टूल (Google Input Tools) का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आप गूगल इनपुट टूल की वेबसाइट में जाए । गूगल इनपुट टूल्स (Google Input Tools) की वेबसाइट में जाने के लिए यहाँ क्लिक करे : - गूगल इनपुट टूल (Google Input Tools)  या फिर अपने इन्टरनेट ब्राउज़र में ये टाइप करे : www.google.com/inputtools/try/

स्टेप 02 :

गूगल इनपुट टूल (Google Input Tools) की वेबसाइट में जाने के बाद जहाँ पर English  लिखा है वहाँ पर क्लिक करके Hindi सेलेक्ट करे । अधिक जानकारी के लिए निचे इमेज देखे :-

Online Hindi Typing , Hindi Typing Kaise Kare Type in Hindi Online Hindi Typing , Hindi Typing, Type in Hindi Online , Easy Hindi Typing , hindi typing kaise kare type in hindi online hindi typing Hindi Typing Kaise Kare Type in Hindi Online Hindi Typing Hindi Typing Kaise Kare How to Type in Hindi 002

Hindi Typing Kaise Kare How to Type in Hindi, Online Hindi Typing

English की जगह Hindi  सेलेक्ट करने के बाद अब आप आसानी से हिंदी में टाइप कर सकते । बस आपको अपने कीबोर्ड से अंग्रेगी में टाइप करना है और एक शब्द लिखने के बाद आप जैसे ही Space बटन को दबायेंगे वैसे ही वो हिंदी शब्द में कन्वर्ट हो जायेगा (write in English get in Hindi)। नीच इमेज को देखे :-

Google Input Tools , Hindi Typing Kaise Kare Type in Hindi Online Hindi Typing, Hindi typing software , Online Hindi Typing , Easy Hindi Typing , online Hindi Typing hindi typing kaise kare type in hindi online hindi typing Hindi Typing Kaise Kare Type in Hindi Online Hindi Typing Hindi Typing Kaise Kare How to Type in Hindi 003

Writing English in Hindi Style , Hindi Typing Kaise Kare How to Type in Hindi , Google Input Tools

तो दोस्तों इस तरह से आप गूगल इनपुट टूल का इस्तेमाल करके आसानी से हिंदी में टाइप (Typing in Hindi) कर सकते हैं।

अगर आप Chrom ब्राउज़र इस्तेमाल करते है तो आप Google Input Tools का  Chrom Extenstion apne ब्राउज़र में इनस्टॉल कर ले गूगल इनपुट टूल का Chrom Extenstion आप यहाँ से डाउनलोड कर सकते है : गूगल इनपुट Google Input Chrom Extenstion

गूगल ट्रांसलेट का इस्तेमाल करके हिंदी में टाइप करे (Type in Hindi Online Using Google Translate)

क्या आप जानते है आप गूगल ट्रांसलेट का इस्तेमाल करके भी हिंदी में टाइप (Type in Hindi) कर सकते हैं, अगर नहीं जानते तो चलिए में आपको बताता हू की गूगल ट्रांसलेट का इस्तेमाल करके हिंदी में कैसे टाइप करते हैं।

स्टेप 01:

गूगल ट्रांसलेट (Google Translate) का इस्तेमाल करके हिंदी टाइपिंग के लिए सबसे पहले आप गूगल ट्रांसलेट की साईट पर जाये। गूगल ट्रांसलेट की साईट में जाने के लिए आप यहाँ क्लिक करे : गूगल ट्रांसलेट (Google Translate) या फिर अपने इन्टरनेट ब्राउज़र में  ये टाइप करें : translate.google.co.in

स्टेप 02:

गूगल ट्रांसलेट (Google Translate) की साईट में जाने के बाद आप बाई तरफ Detect language पर क्लिक करके Hindi को सेलेक्ट करे।

Type in Hindi , Type in Hindi Online Using Google Translate , Online Hindi Typing hindi typing kaise kare type in hindi online hindi typing Hindi Typing Kaise Kare Type in Hindi Online Hindi Typing Hindi Typing Kaise Kare How to Type in Hindi 004

Type in Hindi Online Using Google Translate, Easy Hindi Typing, Type in Hindi

स्टेप 03:

अब आप यहाँ पर भी इंग्लिश में कुछ भी टाइप करे और शब्द खटम होने के बाद जब आप कीबोर्ड में बटन दबायेंगे तब वह शब्द अपने आप हिंदी में कन्वर्ट हो जायेगा। जैसे अगर आप नमस्कार लिखना चाहते है तो आप यहाँ पर namaskar लिखिए और जैसे ही आप Space (स्पेस) बटन दबायेंगे वो हिंदी में नमस्कार हो जायेगा अधिक जानकारी के नीचे इमेज देखे :

Type in Hindi Online Using Google Translate , Hindi Typing Kaise Kare Type in Hindi Online Hindi Typing, Online Hindi Typing , Write in English Get in Hindi hindi typing kaise kare type in hindi online hindi typing Hindi Typing Kaise Kare Type in Hindi Online Hindi Typing Hindi Typing Kaise Kare How to Type in Hindi 005

online english to hindi typing , Type in Hindi Online Using Google Translate

दोस्तों हमने जाना की हम Google Input tools और Google Translate का इस्तेमाल करके (Type in Hindi Online)ऑनलाइन हिंदी में कैसे टाइप कर सकते हैं (How to type in Hindi Using Google Input Tools or Google Translate)

ऑफलाइन हिंदी में कैसे टाइप करे (Offline Hindi me kaise type kare Type Hindi )

ऑफलाइन हिंदी टाइपिंग (Offline Hindi Typing) . ऑफलाइन हिंदी टाइपिंग का मतलब होता है की आप बिना इन्टरनेट के हिंदी टाइपिंग, हाँ दोस्तों हम ऑफलाइन भी हिंदी में टाइप कर सकते है। ऑफलाइन टाइपिंग (Offline Hindi  Typing) करने के लिए भी हम गूगल इनपुट टूल्स का इस्तेमाल कर सकते है।

हम गूगल इनपुट टूल को हिंदी टाइपिंग सोफ्टवेअर (Hindi typing software ) की तरह अपने कंप्यूटर पर इंस्टाल कर सकते हैं।और फिर हम आसानी से इसका इस्तेमाल करके अपने कंप्यूटर पर बिना इन्टरनेट के या फिर ऑनलाइन कही भी हिंदी में टाइप (Hindi Typing) कर सकते है। तो चलिए देखते है की कैसे हम इस टूल को अपने कंप्यूटर पर इनस्टॉल करेंगे।

स्टेप 01:

गूगल इनपुट टूल (Google Input Tools) को कंप्यूटर में इन्सटाल (Install in PC) करने के लिए हम सबसे पहले आप इस हिंदी टाइपिंग सॉफ्टवेयर (गूगल इनपुट टूल) की साईट में जाये इस टूल को कंप्यूटर पर डाउनलोड और इनस्टॉल करे।

गूगल इनपुट टूल को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे : गूगल इनपुट टूल (google input tools for windows) या फिर अपने इन्टरनेट ब्राउज़र में ये टाइप करे  : www.google.com/intl/hi/inputtools/windows/

स्टेप 02:

गूगल इनपुट की साईट में जाने के बाद

Hindi typing software , Hindi Typing Kaise Kare Type in Hindi Online Hindi Typing , Online Hindi Typing , hindi typing kaise kare type in hindi online hindi typing Hindi Typing Kaise Kare Type in Hindi Online Hindi Typing Hindi Typing Kaise Kare How to Type in Hindi 006

Hindi Typing Kaise Kare Type in Hindi Online Hindi Typing, Hindi typing software

  1. भाषा का चुनाव करे हम यहाँ पर Hindi को चुनेगे कु की हमे हिंदी में टाइप करने के लिए ये सोफ्टवेअर चाहिए।
  2. अब मैं Google सेवा की शर्तों और गोपनीयता नीति से सहमत हूं के सामने के बॉक्स में टिक करे।
  3. अब डाउनलोड करे (Download) की बटन पर क्लिक कर दे।

डाउनलोड (Download) की बटन पर क्लिक करते ही गूगल इनपुट टूल्स (Hindi Typing Software) डाउनलोड हो जायेगा फिर उसे इनस्टॉल कर ले। इनस्टॉल करने के बाद आप अब आराम से हिंदी मे टाइप कर सकते है। गूगल इनपुट टूल कोआप अपने कंप्यूटर पे दाई तरफ निचे देख सकते है इमेज देखे :

Offline Hindi Typing , Hindi Typing Kaise Kare How to Type in Hindi , Type in Hindi hindi typing kaise kare type in hindi online hindi typing Hindi Typing Kaise Kare Type in Hindi Online Hindi Typing Hindi Typing Kaise Kare How to Type in Hindi 007

Easy Hindi Typing ,Type hindi

कुछ निर्देश :

  • आपको इंग्लिश में टाइप करना है Space बटन दबाते ही हिंदी शब्द हो जायेगा
  • आप भाषा को चेंज करने के लिए CTRL+G कीबोर्ड शॉर्टकट इस्तेमाल कर सकते है
  • इस टूल की सारी जानकारी और इस्तेमाल कैसे करे उसकी पूरी जानकारी आपको यहाँ से मिल जायेगी : www.google.com/intl/hi/inputtools/windows/features.html

अब आप जानही गए होंगे की हिंदी में टाइपिंग (Type in Hindi) कैसे करते है ।आपने सिखा की ऑनलाइन हिंदी में टाइपिंग (Online Hindi Typing) कैसे करते है और ऑफलाइन हिंदी में टाइपिंग (Offline Hindi Typing) कैसे करते है। कंप्यूटर में गूगल इनपुट टूल (Hindi Typing Software) को कैसे इंस्टाल करे तो चलिए अब आप भी आसानी से हिंदी में टाइप कर सकते है।

दोस्तों आपको यह पोस्ट हिंदी में टाइपिंग कैसे करते हैं (Hindi Typing Kaise Kare Type in Hindi Online Hindi Typing) कैसी लगी ,कमेंट करके बताना न भूले। अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले । आप हमसे Facebook , Twitter और YouTube या Google + पर भी जुड़ सकते है। ऐसे ही हमसे जुड़े रहे और Hindimai.com को सपोर्ट करे और दोस्तों मे शेयर करे।

2 comments

    • Hindi Mai 13 August, 2016 at 02:20 Reply

      haa aap is tool ka istemaal kar ke hindi typing kar sakte hai .. aap google input tool ko google play stor se download kar ke mobile me install kar sakte hai .

Leave a Reply to Hindi Mai Cancel reply