How to Send an Email Using Gmail in Hindi

हेलो दोस्तों आज हम सीखेंगे की ईमेल कैसे सेंड करते हैं या ईमेल कैसे भेजे (Email Kaise Bhejte Hai Gmail se - How to Send an Email Using Gmail in Hindi)।  ईमेल सेंड करना बहुत ही आसान है।  ईमेल के द्वारा आप अपने परिवार , दोस्तों या फिर किसी को भी चाहे वह दुनिया के किसी भी कोने में रहता हो आप ईमेल के द्वारा उसे कुछ भी मैसेज या इनफार्मेशन सेंड कर सकते है और उसे वह इनफार्मेशन पल भर में इंटरनेट के द्वारा उसके ईमेल पर पहुंच जाएगी।

हम जीमेल (Gmail) का इस्तेमाल करेंगे ईमेल सेंड करने के लिए ( ईमेल भेजने के लिए ) ,जीमेल गूगल की ईमेल सर्विस है। पर अगर आप दूसरी ईमेल सर्विस इस्तेमाल कर रहे है तो उसका भी ईमेल सेंड करने की तरीका( प्रोसेस ) इसी तरह रहता है।

ईमेल सेंड करने के लिए आपको एक कंप्यूटर की जरुरत पड़ेगी जिसमे इंटरनेट कनेक्शन हो। ईमेल सेंड करने के लिए आपको एक ईमेल आईडी (Email id) की जरुरत होगी जिससे आप ईमेल भेज (सेंड) और ईमेल प्राप्त कर पाये।  यहाँ पर हम जीमेल की ईमेल आईडी (Email id) इस्तेमाल करेंगे ईमेल भेजने के लिए।अगर आपकी कोई ईमेल (जीमेल अकाउंट) नहीं है तो आप जीमेल अकाउंट कैसे बनाये यह जानने के लिए यहाँ क्लिक करे : जीमेल अकाउंट कैसे बनाये (Gmail Account Kaise Banaye)

जीमेल से ईमेल कैसे भेजते है  - How to Send an Email Using Gmail in Hindi

जीमेल से ईमेल भेजने (Email Kaise Bhejte Hai - How to send a Mail) के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे :

स्टेप 01 :

सबसे पहले आप जीमेल (Gmail) की साइट पर जाये। जीमेल (Gmail) की साइट में जाने के लिए अपने इंटरनेट ब्राउज़र में www.gmail.com टाइप करे और enter बटन दबाये। या फिर यहाँ क्लिक करे : www.gmail.com

Email Kaise Bhejte Hai Gmail se, How to Send an Email Using Gmail in Hindi , Gmail in Hindi, How to send Email in Hindi, Email Kaise Bhajte Hai how to send an email using gmail in hindi How to Send an Email Using Gmail in Hindi Gmail Email Send Kare

Email Kaise Bhejte Hai Gmail se , How to Send an Email Using Gmail in Hindi

स्टेप 02 :

जीमेल की साइट खुल जाएगी निचे दी गयी इमेज जैसा पेज खुलेगा। वहाँ पर यूजर नाम और पासवर्ड भरे और जीमेल के अकाउंट में लोगिन करे (Main Dashboard me)

Email Kaise Bhejte Hai, How To Send Email in Hindi, Gmail in Hindi,How to Send an Email Using Gmail in Hindi  how to send an email using gmail in hindi How to Send an Email Using Gmail in Hindi Login page

Email Kaise Bhejte Hai Gmail se, How to Send an Email Using Gmail in Hindi, Gmail in Hindi

स्टेप 03 :

जीमेल अकाउंट में लोगिन होते ही आपकों लेफ्ट साइड यानि की बाई तरफ में ऊपर COMPOSE लिखा हुवा देखेगा।  COMPOSE पर क्लिक करे।

Email Kaise Bhejte Hai Gmail se, How to Send an Email Using Gmail in Hindi, Email Kaise Bhajte Hai, Gmail in Hindi how to send an email using gmail in hindi How to Send an Email Using Gmail in Hindi How to Send an Email Using Gmail in Hindi 003

How to Send an Email Using Gmail in Hindi, Email Kaise Bhejte Hai Gmail se, Gmail in Hindi

स्टेप 04 :

COMPOSE (कंपोज़) पर क्लिक करते ही नई ब्लेंक विंडो ओपन हो जाएगी नई ईमेल लिखने के लिए। निचे इमेज देखे :-

How to Send an Email Using Gmail in Hindi, Email Kaise Bhejte Hai, Gmail in Hindi, Email Kaise Bheje how to send an email using gmail in hindi How to Send an Email Using Gmail in Hindi How to Send an Email Using Gmail in Hindi 004

Email Kaise Bhejte Hai Gmail se, How to Send an Email Using Gmail in Hindi, ईमेल कैसे भेजते है

अब इस नई विंडो या बॉक्स जो ओपन हुवा है इसमे हमें कुछ इनफार्मेशन भरना है जैसे :- किसको ईमेल भेजना है और क्या भेजना है और कुछ सेटिंग्स आइये इसे थोड़ा डिटेल से समझते है। ऊपर दी गई इमेज को देखे और निचे दिए गए बिन्दुओ को समझे :-

  1. TO - यहाँ पर उस का ईमेल (Email Address ) डाले जिसको ईमेल भेजना है। अगर आपको बहुत सारे लोगो को ईमेल सेंड करने है तो आप Cc या फिर Bcc पर क्लिक करके उनके ईमेल (Email Address) भर सकते है।  Cc (carbon copy) का मतलब होता है की आप जो मेल सेंड कर रहे है उसकी एक कॉपी Cc में ऐड (add) किये हुवे इमेल्स (Emails) को भी जाएगी और उनकी ईमेल आईडी को दूसरे भी देख सकते है की इस ईमेल की कॉपी हमारे साथ साथ किस किस ईमेल आईडी पर सेंड (भेजी गई है) हुई है। Bcc (blind carbon copy) का मतलब होता है की अगर आपने में किसी ईमेल आईडी (Email id) डाला है तो उसे आपके ईमेल की कॉपी मिल जाएगी पर दूसरे किसी रिसीवर (ईमेल प्राप्त करने वाले) को यह ईमेल आईडी नहीं देखेगी। तो अगर आपको कई लोगो को ईमेल सेंड करना है तो आप Cc या Bcc मे मल्टीप्ल ईमेल ऐड करके भेज सकते है।
  2. Subject - यहाँ पर आप अपने ईमेल का टॉपिक डालना है या यु समझे की यहाँ पर अपने ईमेल का विषय लिखना है जिससे की ईमेल प्राप्त करने वाले को सब्जेक्ट (विषय) पढ़ते ही आईडिया हो जाये की यह ईमेल किस बारे में है। तो Subject में अपने ईमेल का विषय डाले।
  3. अब ईमेल का बॉडी पार्ट आता ही यहाँ पर आपको ईमेल लिखना है (Full Message) . यहाँ पर आपका मैसेज रहेगा आप अपने मैसेज को अलग अलग कलर , साइज और जैसे चाहे ईमेल मैसेज टाइप कर सकते है।
  4. अगर आपको अपने मैसेज में इमेज (image) या डॉक्यूमेंट (Document) अटेच करना है तो वह भी आप ईमेल मैसेज के साथ अटेच (Attach) कर सकते है। पर याद रहे की उसका साइज 25 MB से काम होना चाहिए।
  5. जब आपका ईमेल पूरा हो जाये तो ईमेल भेजने के लिए Send बटन पर क्लिक कर दे।

Send (सेंड) की बटन पर क्लिक करते ही थोड़ी देर इंतज़ार करे आपको एक मैसेज दिखाई देगा- Your message has been sent ।अधिक जानकारी के लिए निचे की इमेज को देखे :-

How to send an email in hindi, Email Kaise Bhejte Hai, Gmail in Hindi,  how to send an email using gmail in hindi How to Send an Email Using Gmail in Hindi How to Send an Email Using Gmail in Hindi 005

How to send an email in hindi, Gmail se Email Kaise Bhejete Hai, Gmail in Hindi

अगर आपको दुबारा से कन्फर्म और दुबारा से देखना है की आपने किसको या क्या मैसेज (Email) सेंड किया हैं तो आप Sent Folder (सेंट फोल्डर) में क्लिक करे। यहाँ पर आप देख सकते है की आपने किसको क्या सेंड किया है। अधिक जानकारी के लिए निचे की इमेज को देखे :-

ईमेल कैसे भेजते है, How to Send an Email Using Gmail in Hindi, Email Kaise Bhejte Hai Gmail se, Gmail in Hindi how to send an email using gmail in hindi How to Send an Email Using Gmail in Hindi How to Send an Email Using Gmail in Hindi 006

Email Kaise Bhejte Hai Gmail se , How to Send an Email Using Gmail in Hindi, ईमेल कैसे भेजते है

तो इस तरह से आप जीमेल का इस्तेमाल कर के बड़ी ही आसानी से ईमेल भेज सकते है , उमीद है की अब आप जान चुके होंगे के ईमेल कैसे भेजे  ।

दोस्तों एन्जॉय कीजिये और ईमेल सेंड करिये अपने फ्रेंड्स को ,आपको यह पोस्टजीमेल से ईमेल कैसे भेजते है  (Email Kaise Bhejte Hai Gmail se - How to Send an Email Using Gmail in Hindi) कैसी लगी ,कमेंट करके बताना न भूले। अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले । आप हमसे Facebook , Twitter और YouTube या Google + पर भी जुड़ सकते है। ऐसे ही हमसे जुड़े रहे और Hindimai.com को सपोर्ट करे और दोस्तों मे शेयर करे।

7 comments

Leave a reply