सफलता का रहस्य Secret of Success Motivational Story in Hindi

दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम सफलता का रहस्य जानेगे ( Secret of Success Motivational Story in Hindi ) की अगर कोई सफल होना चाहता है तो उसे किस चीज की जरुरत है और सफलता पाने के लिए क्या करना है । आज हम एक बहुत ही अच्छी Motivational हिंदी स्टोरी के मध्यम से समझेंगे की सफलता का क्या रहस्य होता है

सफलता का रहस्य ( Secret of Success Motivational Story in Hindi )

Secret of Success Motivational Story in Hindi , Secret of Success in Hindi , Motivational Story in Hindi Secret of Success Motivational Story in Hindi सफलता का रहस्य Secret of Success Motivational Story in Hindi Secret of Success Motivational Story in Hindi 01

Secret of Success Motivational Story in Hindi

एक बार की बात है , गुरुकुल में बहुत सारे शिष्य पढ़ते थे और उन सब शिष्यों में एक शिशिर नाम का एक तेजस्वी छात्र था। शिशिर ने अपने गुरु से यह पूछा की गुरुवर जीवन में सफल होना है तो क्या करना पड़ता है सफलता का रहस्य (Secret of Success) क्या है जीवन में सफलता के लिए क्या करे ?

गुरु ने उत्तर दिया की जब समय आएगा तो वो इस प्रश्न का उत्तर जरुर देंगे

थोड़े दिन गुजरने के बाद एक सुबह गुरु और सभी गुरुकुल के शिष्य नदी में स्नान कर रहें थे। तभी अचानक किसी के चिलाने की आवाज सुनाई दी , सबने देखा की शिशिर नदी में डूब रहा है । कुछ लोग उसे बचाने के लिए आगे बढे पर गुरु ने उन्हें मना कर दिया और गुरु स्वयं उससे बचाने के लिए उसकी तरफ बढे

पर ये क्या गुरु ने उसे और गहरे पानी में धकेल दिया और उसे डुबोने लगे , सब आश्चर्य में पड़ गए की गुरु शिशिर को डूबा कु रहें है शिशिर छट - पटाने लगा और बाहर निकलने के लिए संघर्ष करने लगा पर गुरु ने उसे पानी में डुबोये रखा और तबतक नहीं निकाला जब तक वो मरने की कगार पर न पहुँच गया।

आखिरकार गुरु ने उसे नदी से बाहर निकाला और उसे बचाया । बाहर आते ही शिशिर जोर जोर से स्वांस लेने लगा और सामान्य होने के बाद उसने गुरु से पुछा की उन्होंने ऐसा कु किया , उसने कहा मुझे वायु की सख्त जरुरत थी में सांस लेना चाहता था

गुरु ने कहा जब तुम डूब रहें तब तुम्हे सबसे ज्यादा क्या चाहिए था और किस पर तुम्हारा ध्यान था ?

शिशिर ने उत्तर दिया गुरुवर ये तो एक सामान्य बात है हर डूबने वाला एक ही चीज चाहता है साँस लेना , तो में भी उस वक्त सबसे ज्यादा साँस लेना चाहता था और कुछ नहीं , और में पूरी कोशिश कर रहा था ।

गुरु ने कहा , शिशिर यही सफलता का रहस्य है जिस तरह डूबते समय तुम पूरी ताकत के साथ सिर्फ और सिर्फ साँस लेना चाहते थे उसी तरह जब तुम सफलता को भी उस तरह चाहोगे जैसे तुम डूबते वक्त साँस लेना चाहते थे तो तुम्हे सफलता जरुर मिलेगी यही सफलता का रहस्य (Secret of Success) है  इसके आलावा जीवन में सफलता का कोई रहस्य नहीं है ।

दोस्तों इस कहानी से हमे ये सिखने को मिलता है की अगर आप जीवन में सफल होना चाहते है तो आप अपने काम को पुरे मन से करे और उसके आलावा आपको कुछ और नहीं सूझना चाहिए यानी की पूरा फोकस उसमे ही होना चाहिए और उस चीज को पाने के लिए जो हो सके वो करे तो आप उसको जरुर पा लेंगे

Note ◆ : 

अगर आपके पास कोई Hindi Story , Motivational Story , Moral Story , Inspirational Story या किसी भी तरह की कोई जानकारी है जो आप लोगों के साथ शेयर करना चाहते है तो आप उस जानकारी को अपने नाम , फोटो के साथ हमें ईमेल करे , हमारी Email ID है : hindimai001@gmail.com  , आपकी जानकारी अच्छी हुई तो उसे आपके नाम और आपके फोटो के साथ यहाँ पर Post किया जायेगा , अपने ज्ञान को दुसरो के साथ बाटिये , ज्ञान बाटने से बढ़ता है ।

आपको यह जानकारी सफलता का रहस्य  ( Secret of Success Motivational Story in Hindi )  कैसी लगी , हमे कमेंट करके बताना न भूले। अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले । आप हमसे Facebook,Twitterऔर YouTube या Google + पर भी जुड़ सकते है। ऐसे ही हमसे जुड़े रहे और Hindimai.com को सपोर्ट करे और दोस्तों मे शेयर करे।

7 comments

  1. HindIndia 5 March, 2017 at 11:55 Reply

    शानदार पोस्ट … बहुत ही बढ़िया लगा पढ़कर …. Thanks for sharing such a nice article!! 🙂 🙂 (hindindia.com)

Leave a reply