What is Photoshop Learn Photoshop in Hindi

दोस्तों आज की पोस्ट Photoshop पर है यह फोटोशोप सीखने वालो के लिए एक बेसिक इंट्रोडक्शन है (Photoshop Tutorials For Beginners in Hindi )दोस्तों आज हम फोटोशोप के बारे में जानेगे की फोटोशोप क्या है (What is Photoshop Learn Photoshop in Hindi)और फोटोशोप का इस्तेमाल कहाँ कहाँ होता है यह पोस्ट फोटोशोप शिखने वालो के लिए बहुत जरुरी है जो फोटोशोप सीखना चाहते हैं

हम आने वाली फोटोशोप की पोस्ट में बेसिक से एडवांस फोटोशोप सीखेंगे Learn Photoshop in Hindi पर अभी हम फोटोशोप बेसिक से शुरु करते हैं तो चलिए आज फोटोशोप के बारे में थोडा जाने की फोटोशोप है (What is Photoshop in Hindi)क्या और थोडा फोटोशोप हिस्ट्री के बारे में जानते है और फोटोशोप का इस्तेमाल हम कहा कहाँ कर सकते हैं

What is Photoshop Learn Photoshop in Hindi , Learn Photoshop in Hindi , Photoshop in Hindi , Photoshop Tutorial in Hindi what is photoshop learn photoshop in hindi What is Photoshop Learn Photoshop in Hindi What is Photoshop Learn Photoshop in Hindi hindimai 01

What is Photoshop in Hindi , Learn Photoshop in Hindi

What is Photoshop Learn Photoshop in Hindi (फोटोशोप क्या है फोटोशोप टुटोरिअल )

दोस्रो तो चलिए इस पोस्ट के माध्यम से हम फोटोशोप के बारे में जानते है इस पोस्ट में आपको में फोटोशोप की हिस्ट्री के बारे में बताऊंगा की फोटोशोप कैसे बना किसने बनाया और उसके बाद हम जानेगे की फोटोशोप क्या है और आखिर में विडियो भी है जिस को आप देख कर भी फोटोशोप के बारे में जान सकते है तो चलिए फोटोशोप की हिस्ट्री से शुरुआत करते है

फोटोशोप सीखे विडियो देखके  : All Photoshop Video Tutorials

फोटोशोप का इतिहास ( Adobe Photoshop History in Hindi )

जैसा की हम सभी जानते है कि Photoshop एक बहुत ही पोपुलर और पावरफुल इमेज एडिटिंग सोफ्टवेअर है  जो लेयर्स (Layers) , टेक्स्ट (Text) ,फ़िल्टर (Filter), 3d ग्राफ़िक और विडियो को सपोर्ट करता है और फोटोशोप में बहुत ही सारे लाजवाब फीचर है  आज कर लगभग हर कोई फोटोशोप का इस्तेमाल करता है इमेज एडिटिंग के लिए . फोटोशोप में हम किसी भी फोटो को एडिट कर सकते है और कुछ भी बदलाव कर सकते है एडोबी फोटोशोप रास्टर ग्राफ़िक एडिटर है (Adobe Photoshop is a Raster Graphic Editor)

सन 1987 , थॉमस नॉल (Thomas Knoll) जो की PHD के छात्र और इंजीनियरिंग (engineering) की पढाई मिशिगन ( Michigan) विश्व विद्यालय में कर कहे थे उन्होंने न्यू मैक प्लस  कंप्यूटर (mac plus Computer) लिया जो की विफल था 1 बिट ग्रे स्केल ब्लैक और वाइट इमेज को डिस्प्ले करने में

तो इस मैक प्लस कंप्यूटर की प्रोब्लम को सोल्व करने के लिए उनोने कोडिंग और प्रोग्राम बनाना चालू किया और कुछ ही समय में थॉमस नॉल (Thomas Knoll) ने इस समस्या का समाधान निकाल लिया उन्होंने एक प्रोग्राम बना लिया जो की मोनोक्रोम (monochrome) इमेज को बदल कर मॉनिटर पर ग्रे स्केल (grayscale) में डिस्प्ले करता था

थॉमस नॉल (Thomas Knoll) के भाई जॉन नॉल (John Knoll) जो की ILM (Industrial Light and Magic) में स्पेशल इफ़ेक्ट (special effects) डिपार्टमेंट में 1 स्टार वॉर मूवी में काम कर रहें थे उन्होंने उनके इस प्रोजेक्ट में इंटरेस्ट दिखाया और अपने भाई को इसे फुल इमेज एडिटिंग सोफ्टवेअर (Image Editing Softwear) बनाने को कहा

सुरु सुरु में उन्होंने अपने इस प्रोग्राम का नाम "Display" रखा फिर दोनों भाइयो ने मिल कर इस प्रोग्राम में और भी आप्शन और प्रोग्राम को इमप्रोव किया फिर बाद में बदल कर इस प्रोग्राम का नाम "Image-Pro" कर दिया जिसे इन्होने 1988 में लोंच किया

दोनों भाइयो ने इस प्रोग्राम "Image-Pro" को एक एप्लीकेशन के रुप में बेचना चालु किया और इसके लिए उन्होंने इसका नाम "Image-Pro" से बदल कर "Photoshop" कर दिया

दोनों भाई कई कंपनी के पास गए पर किसी भी कंपनी ने उनका ये प्रोग्राम नहीं ख़रीदा , 1988 के सितम्बर महीने में दोनों नॉल भाइयो और एडोबी सिस्टम के बीच डील हो गई फोटोशोप के होल सेल के राईट को Adobe (एडोबी) ने खरीद लिया  दोनों भाइयो ने फोटोशोप सोफ्टवेअर को और अच्छे बनाने में लग गए और सन 1990 के फेब में उन्होंने फोटोशोप का पहला वर्जन निकला Photoshop 1.0

तो दोस्तों अभी हमने जाना फोटोशोप के इतिहास (History of Photoshop) के बारे में आगे हम जानेगे की फोटोशोप क्या है और इसमें क्या क्या हो सकता है और कहा कहाँ इस्तेमाल किया जाता है .

फोटोशोप विडियो टुटोरिअल : All Photoshop Video Tutorials

फोटोशोप क्या है (What is Photoshop in Hindi) :

हम सभी जानते है की फोटोशोप बहुत ही पोपुलर और पोवेरफुल्ल सोफ्टवेअर है  (Adobe Photoshop) एडोबी फोटोशोप रास्टर ग्राफ़िक एडिटिंग (Raster Graphic Editing) सोफ्टवेअर है हम फोटोशोप में रास्टर इमेज को एडिट और कंपोज़ कर सकते  है Multiple layers में मास्क , अल्फा , फिल्टर्स और फोटोशोप टूल्स की मदत से

फोटोशोप में हम कई अलग अलग कलर स्पेस में काम कर सकते है जैसे की RGB , CMYK , Lab color space , spot color and duotone आदि कलर स्पेस में हम काम कर सकते है फोटोशोप लगभग सभी ग्राफ़िक फाइल फोर्मेट को सपोर्ट करता है पर फोटोशोप के कुछ अपने भी फाइल फोर्मेट है जैसे की PSD और PSB .

फोटोशोप को बहुत सारे लोग यूज़ करते है जो की अलग अलग फिल्ड के है ज्यादातर फोटोग्राफर लोग फोटोशोप का यूज़ करते है इमेज एडिटे करने के लिए , फोटो मेनिपुलेट करने के लिए या इफ़ेक्ट और इन्हंस्मेंट करने के लिए पर इसके अलावा फोटोशॉप का इस्तेमाल वेब डेवलपमेंट में भी होता है वेबसाइट के टेम्पलेट बनाने में , लोगो बनाने में , फ्रंट एंड देवलोपमेंट में आदि .

फोटोशोप का इस्तेमाल फिल्म इंडस्ट्री के पोस्ट प्रोडक्शन (Post production) वर्क में भी किया जाता है जैसे मैट पेंटिंग , क्लीन प्लेट बनाने में , वायर रिमूवल प्रोसेस में और CG में टेक्सचर बनाने में , UV  पेंट करने में आदि फोटोशोप का इस्तेमाल विज्ञानिक लोग भी करते है अपनी रेसर्चेस में , मेडिकल के लोग भी फोटोशोप का इस्तेमाल करते है और अब तो आम आदमी भी फोटोशोप का यूज़ करता है अपने डैली काम में कुछ लोग तो facebook में फोटो डालने के लिए अपनी फोटो को फोटोशोप में एडिट करते है

दोस्तों ये सब बाते कहने का मतलब यही है की की आज हर कोई फोटोशोप यूज़ करता है और करने चाहता है अगर आपको फोटो एडिटिंग का काम आता है तो आप इस स्किल के दम पर अच्छे खासे पैसे भी कम सकते है देखा दोस्तों फोटोशोप की जानकारी होना कितनी जरुरी है हम आने वाली फोटोशोप की पोस्ट में फोटोशोप में इमेज एडिट करना सीखेंगे तब तक के लिए मुझे दीजिये इजाजत , फिर मिलेंगे.

Hindi Video Tutorial : What is Photoshop Learn Photoshop in Hindi

दोस्तों निचे दिए गए विडियो में आप जानेगे की फोटोशोप क्या है , फोटोशोप क्या होता है ? इस तरह के और हिंदी विडियो देखने के लिए आप यहाँ क्लिक करे : हिंदी विडियो 

अगर आपको ये विडियो पसंद आया हो तो आप इस तरह के हिंदी विडियो देखने के लिए हमारे चैनल को YouTube पर सब्सक्राइब (subscribe) करे , YouTube पर subscribe करेने के लिए यहाँ क्लिक करे : Subscribe Hindimai

दोस्तों आपको यह पोस्टफोटोशोप क्या है (What is Photoshop Learn Photoshop in Hindi ) कैसी लगी ,कमेंट करके बताना न भूले। अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले । आप हमसे Facebook ,Twitter और YouTube या Google + पर भी जुड़ सकते है। ऐसे ही हमसे जुड़े रहे और Hindimai.com को सपोर्ट करे और दोस्तों मे शेयर करे।

2 comments

  1. Shubham Gupta 30 March, 2018 at 19:26 Reply

    Thanx Photoshop tutorial help me a lot, but this software is the best to edit any pics and make him awesome.

Leave a Reply to Hindi Mai Cancel reply