How to Delete or Deactivate Facebook Account in Hindi

फेसबुक अकाउंट कैसे डिलीट करे (How To Delete Facebook Account in Hindi ), फेसबुक अकाउंट को बंद करने से पहले हम थोडा ये भी जान ले की अगर आप फेसबुक अकाउंट को कुछ दिनों के लिए बंद करना चाहते है तो आप अपने फेसबुक अकाउंट को डीएक्टिवेट भी कर सकते है  फेसबुक अकाउंट डीएक्टिवेट (Facebook Account Deactivate) करने का मतलब है की आप अपना फेसबुक अकाउंट थोड़े दिनों के लिए बंद करना चाहते है डीएक्टिवेट (Deactivate) करने पर आपको फेसबुक पर कोई सर्च नहीं कर पायेगा , आपने जो भी फोटो या वीडियो को फेसबुक मे अपलोड करे है वो भी किसीको नहीं देखेंगे या यु कहे की आपकी फेसबुक की सारी एक्टिविटी छुप जाती है।

लेकिन अगर आपने थान ही ली है की फेसबुक अकाउंट को हमेशा हमेशा के लिए डिलीट यानि की बंद ही करना है तो आप चिंता न करे हम पहले फेसबुक अकाउंट को डीएक्टिवेट करना सीखेंगे फिर आगे हम,  फेसबुक अकाउंट कैसे बंद करे इसको भी जानेंगे कुकी आपको ये दोनों जानकारी पता होनी चाहिए तो चलिए पहले जानते है फेसबुक अकाउंट को डीएक्टिवेट करना , जब हम फेसबुक अकाउंट को डीएक्टिवेट करते है तो फेसबुक आपके अकाउंट का सारा डेटा संभाल कर रखता है आप कभी भी अपना फेसबुक अकाउंट वापस से एक्टिव कर सकते है ।

फेसबुक अकॉउंट को डीएक्टिवेट करने के कई कारण हो सकते है जैसे आप फेसबुक पर अधिक टाइम वेस्ट करते है , या आप फेसबुक से कुछ दिन दूर रहना चाहते है , जो स्टूडेंट है वो एग्जाम के समय मे फेसबुक अकाउंट को डीएक्टिवेट कर सकते है ताकि पढाई मे ध्यान दे सके।

How to Delete or Deactivate Facebook Account in Hindi - (फेसबुक अकाउंट को बंद या डिलीट कैसे करे )

Step 01:

फेसबुक अकाउंट को डीएक्टिवेट (Facebook Account Deactivate) करने के लिए आप फेसबुक की वेबसाइट मे जाये। फेसबुक की वेबसाइट मे जाने के लिए अपने इंटरनेट ब्राउज़र मे www.facebook.com  टाइप करे और एंटर बटन दबाये।

How to Delete or Deactivate Facebook Account in Hindi , Facebook account delete Kaise Kare how to delete or deactivate facebook account in hindi How to Delete or Deactivate Facebook Account in Hindi Facebook Par Profile Photo Kaise Lagaye 001

Facebook Account Delete ya Deactivate Kaise Kare

फेसबुक की वेबसाइट मे जाने के बाद अपने फेसबुक अकाउंट मे लोगिन करे।

Step 02:

फेसबुक अकाउंट मे लोगिन करने के बाद आप ऊपर मनु मे दाई तरफ आपको एक एरो आइकॉन देखेगा उस पर क्लिक करे और फिर जो ऑप्शन आएंगे उसमे से Settings (सेटिंग) पर क्लिक करे।  अधिक जानकारी के लिए निचे दे हुई इमेज को देखें :-

How to Delete or Deactivate Facebook Account in Hindi, Facebook account delete kaise karte Hai , Facebook Account Band Kare, Delete a Facebook Account how to delete or deactivate facebook account in hindi How to Delete or Deactivate Facebook Account in Hindi Facebook account delete or deactivate kaise karte hai Step001

Facebook-account-delete-or-deactivate-kaise-karte-hai_Step001

Step 03:

Setting (सेटिंग) का पेज खुलने के बाद , आपको पेज के बाई तरफ दूसरे नंबर पर Security लिखा देखेगा उस पर क्लिक करे . Security सेटिंग आने के बाद आप Deactivate Your Account पर क्लिक कर दे। अधिक जानकारी के लिए निचे दी गयी इमेज देखे :-

How to Delete or Deactivate Facebook Account in Hindi,Facebook account delete kaise karte hai , Deactivating or Delete Facebook Account  how to delete or deactivate facebook account in hindi How to Delete or Deactivate Facebook Account in Hindi Facebook account delete or deactivate kaise karte hai Step002

Facebook-account-delete-or-deactivate-kaise-karte-hai_Step002

Deactivate Your Account पर क्लिक करते ही आपके सामने निचे दी गयी इमेज जैसा मैसेज आएगा (फेसबुक बोलेगा की आपकी प्रोफाइल और जो भी फेसबुक मे शेयर किया या वो नहीं दिखेगा ) आप दुबारा से Deactivate your account पर क्लिक कर दे। निचे इमेज देखे :-

How to Delete or Deactivate Facebook Account in Hindi,Facebook account delete kaise karte hai , Deactivating or Delete Facebook Account , Close Facebook Account  how to delete or deactivate facebook account in hindi How to Delete or Deactivate Facebook Account in Hindi Facebook account delete or deactivate kaise karte hai Step003

Facebook-account-delete-or-deactivate-kaise-karte-hai_Step003

Deactivate your account पर क्लिक करेंगे वैसे ही आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहाँ पर फेसबुक आपसे यह पहुंचेगा की आप फेसबुक अकाउंट क्यों डीएक्टिवेट करना चाहते है। फेसबुक चुनने के लिए कई ऑप्शन देगा कोई एक सेलेक्ट कर ले और Deactivate (डीएक्टिवेट) पर क्लिक कर दे। निचे इमेज देखे :-

How to Delete or Deactivate Facebook Account in Hindi,Facebook account delete kaise karte Hai , Deactivating or Delete Facebook Account in Hindi, Close Facebook Account how to delete or deactivate facebook account in hindi How to Delete or Deactivate Facebook Account in Hindi Facebook account delete or deactivate kaise karte hai

Facebook-account-delete-or-deactivate-kaise-karte-hai

Deactivate की बटन पर क्लिक करते ही आपका फेसबुक अकाउंट डीएक्टिवेट हो जायेगा।

फेसबुक Auto reactivate का ऑप्शन भी देता है जैसे 7 दिन के बाद आपका फेसबुक अकाउंट अपने आप एक्टिव हो जायेगा आप Auto reactivate भी कर सकते है।

अगर आपने फेसबुक मे कोई पेज (Facebook Page) या ग्रुप (Facebook Group) बनाया है तो फेसबुक अकाउंट डीएक्टिवेट (Deactivate)करते ही वो पेज या ग्रुप डिलीट हो जायेंगे तो बेहतर यही है की आप फेसबुक अकाउंट डीएक्टिवेट करने से पहले आपने पेज या ग्रुप का एडमिन किसी और को बना दे ।

 

फेसबुक अकाउंट डिलीट कैसे करे  (How To Delete Facebook Account)

फेसबुक अकाउंट डिलीट (Facebook Account Delete) करने की कई वजह हो सकती है जैसे आप फेसबुक से ऊब गए हो या कोई पर्सनल प्रॉब्लम हो या आपने फेसबुक में कई सारे अकाउंट खोल लिए हों खैरे अगर आपने फेसबुक अकाउंट डिलीट करने की ठान ही ली है तो ध्यान रहे फेसबुक अकाउंट डिलीट होने के बाद आप डिलीट हुवा फेसबुक अकाउंट दुबारा एक्टिव नहीं कर सकते और उस अकाउंट का सारा डेटा यानी की उस अकाउंट से आपने जो भी फोटो और वीडियो जो भी फेसबुक में शेयर किया है वह डिलीट हो जायेगा। (फेसबुक अकाउंट कैसे बंद करे)

फेसबुक अकाउंट डिलीट करने से पहले मेरी माने तो आप अपने फेसबुक अकाउंट का डेटा बैकअप ले ले ताकि जो भी आप ने अभी तक फेसबुक में शेयर किया है वह डिलीट होने से पहले आपको मिल जाये । आप फेसबुक का डेटा डाउनलोड (बैकअप) कर सकते है आइये फेसबुक अकाउंट डिलीट करने से पहले अपना फेसबुक डेटा प्राप्त करे।

फेसबुक अकाउंट का डेटा बैकअप कैसे करे (How To Download Facebook Data - Backup Facebook Data) :-

फेसबुक मे ऊपर दाई तरफ एक एरो (arrow) का निसान (Icon) होगा उस पर क्लिक करे फिर कई ऑप्शन आएंगे आप उन ऑप्शन मे से Settings पर क्लिक करे , फिर General पर क्लिक करके General Account Settings मे जाए और वहाँ पर Download a Copy पर क्लिक करें। अधिक जानकारी के लिए निचे इमेज देखे :-

How to Delete or Deactivate Facebook Account in Hindi,Facebook account delete kaise karte hai , Delete Facebook Account , Deactivating Or Delete Facebook Account in Hindi  how to delete or deactivate facebook account in hindi How to Delete or Deactivate Facebook Account in Hindi Facebook account data backup kaise karte hai

Facebook-account-data-backup-kaise-karte-hai , Deactivating or Delete Facebook Account

जैसे ही आप फेसबुक डेटा लेने के लिए Download a Copy पर क्लिक करेंगे आप के सामने एक नया पेज खुलेगा जिस में लिखा होगा Download Your Information और एक बटन होगा Start My Archive (मतलब मेरा फेसबुक डेटा कलेक्टे करो ) तो आप Start My Archive पर क्लिक कर दे।निचे इमेज देखे :-

Facebook-account-data-backup-kaise-karte-hai-Download-Facebook-Data how to delete or deactivate facebook account in hindi How to Delete or Deactivate Facebook Account in Hindi Facebook account data backup kaise karte hai Download Facebook Data

Start My Archive पर क्लिक करेंगे वैसे ही फेसबुक ये कन्फर्म करेगा की आपका ही अकाउंट है वह आपसे आपके फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड ( password) पूछेगा। अपना फेसबुक का पासवर्ड डाले और Submit बटन पर क्लिक कर दे । निचे इमेज देखे :-

Facebook-account-data-backup-kaise-karte-hai-Download-Facebook-Data-Password how to delete or deactivate facebook account in hindi How to Delete or Deactivate Facebook Account in Hindi Facebook account data backup kaise karte hai Download Facebook Data Password

फिर आपके सामने का Download Archive का बटन आ जायेगा Download Archive बटन पर क्लिक करे और अपना फेसबुक का डेटा डाउनलोड (Download Facebook Data) कर ले।

Facebook Account Backup , Download Facebook Data , Delete Facebook Account , Deactivate Facebook Account in Hindi how to delete or deactivate facebook account in hindi How to Delete or Deactivate Facebook Account in Hindi Facebook account data backup kaise karte hai Download Facebook Data Recover

Facebook Account Backup , Download Facebook Data

Facebook Account Delete Kare (फेसबुक अकाउंट डिलीट करे) :-

तो दोस्तों दिल थाम कर रखिये अब हम फेसबुक अकाउंट को डिलीट करने वाले है। फेसबुक ने अकाउंट डिलीट करने का सीधा ऑप्शन कही नहीं दिया है कु की फेसबुक नहीं चाहता की कोई फेसबुक के अकाउंट को डिलीट करे और फेसबुक को छोड़े। फेसबुक अकाउंट को डिलीट करने के लिए आप फेसबुक मे लोगिन करे और निचे दिए गए लिंक पर जाए।

फेसबुक अकाउंट डिलीट करने के लिए यहाँ क्लिक करे:- Delete Facebook Account

या फिर इस लिंक पर जाये (फेसबुक अकाउंट डिलीट करने के लिए) :- https://www.facebook.com/help/delete_account

जैसे ही आप फेसबुक अकाउंट डिलीट करने के लिए ऊपर दिए गए लिंक पर जायेंगे वैसे ही आपके सामने एक पेज खुलेगा और उस पेज पर Delete My Account का  बटन होगा उस बटन पर क्लिक करके आप अपना फेसबुक अकाउंट डिलीट कर सकते है ।  निचे इमेज देखे :-

Facebook-account-delete-kaise-karte-hai how to delete or deactivate facebook account in hindi How to Delete or Deactivate Facebook Account in Hindi Facebook account delete kaise karte hai

Facebook-account-delete-kaise-karte-hai

Delete My Account की बटन पर क्लिक करते ही फेसबुक अगर आपसे फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड पूछे को पासवर्ड डाले। आपके फेसबुक अकाउंट डिलीट करने की रिक्वेस्ट दर्ज हो जाएगी और आपका फेसबुक अकाउंट 14 दिन के बाद डिलीट कर दिया जायेगा। आप 14 दिन से पहले अपने फेसबुक अकाउंट डिलीट करने की रिक्वेस्ट को वापस भी ले सकते है पर 14 दिन बाद कुछ नहीं हो सकता।

तो दोस्तों आपको यह पोस्टफेसबुक अकाउंट डिलीट और डीएक्टिवेट कैसे करे (How to Delete or Deactivate Facebook Account in Hindi - Facebook Account Delete Kaise Karte Hai) कैसी लगी ,कमेंट करके बताना न भूले। अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले । आप हमसेFacebook , Twitter और YouTube या Google + पर भी जुड़ सकते है। ऐसे ही हमसे जुड़े रहे और Hindimai.com को सपोर्ट करे और दोस्तों मे शेयर करे।

Leave a reply