Facebook Password Kaise Change Karte Hai Change Facebook Password

आपका फिर से स्वागत है hindimai.com पे दोस्तों आज हम सीखेंगे की फेसबुक का पासवर्ड कैसे चेंज किया जाता है (Facebook Password Kaise Change Karte Hai Change Facebook Password) अगर आपको लगता है की आपका फेसबुक अकाउंट कोई और इस्तेमाल करता है या किसी को आपका पासवर्ड पता चल गया है तो आपको अपना फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड चेंज कर लेना चाहिए।

फेसबुक पासवर्ड चेंज (Facebook Password Change) करने के कई कारण हो सकते है पर अगर आप मेरी माने तो आपको फेसबुक पासवर्ड हर ६ महीने में चेंज करते रहना चाहिए।चलिए देखते है की फेसबुक पासवर्ड कैसे चेंज किया जाता है। फेसबुक पासवर्ड चेंज करने के लिए आप निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे।

Facebook Password Kaise Change Karte Hai Change Facebook Password फेसबुक पासवर्ड कैसे चेंज करते हैं

फेसबुक पासवर्ड कैसे चेंज करते हैं (Facebook Password Kaise Change Karte Hai) निचे दिए दये स्टेप्स को फॉलो करे 

स्टेप 01 :

फेसबुक पासवर्ड चेंज (Change Facebook Password) करने के लिए सबसे पहले आप फेसबुक की वेबसाइट में जाएँ।  फेसबुक की वेबसाइट में जाने के लिए आप अपने इंटरनेट ब्राउज़र में www.facebook.com टाइप करे और Enter बटन दबाये और फेसबुक की वेबसाइट में जाए।

Facebook Password Kaise Change Karte Hai Change Facebook Password , How to Change Facebook Password in Hindi , Change Facebook Password facebook password kaise change karte hai change facebook password Facebook Password Kaise Change Karte Hai Change Facebook Password Facebook Password Kaise Change Karte Hai 001

How to Change Facebook Password in Hindi , Facebook Password Kaise Change Karte Hai , Change Facebook Password

फेसबुक की वेबसाइट में जाने के बाद आप अपने फेसबुक अकाउंट (Facebook Account) में लोगिन (Login) करे।

स्टेप 02 :

अपने फेसबुक अकाउंट (Facebook Account) में लोगिन होने के बाद आप फेसबुक (Facebook) में ऊपर दाई तरफ देखे वहाँ पर एक डाउन एरो का आइकॉन होगा। उस आइकॉन पर क्लिक करे। जैसे ही आप डाउन एरो पे क्लिक करेंगे वैसे ही आपके सामने कई ऑप्शन आएंगे उनमे से आप Settings (सेटिंग्स) पर क्लिक कर दे। अधिक जानकारी के लिए निचे दी गई इमेज को देखे : -

Facebook Password Kaise Change Karte Hai Change Facebook Password , How to Change Facebook Password in Hindi facebook password kaise change karte hai change facebook password Facebook Password Kaise Change Karte Hai Change Facebook Password Facebook Password Kaise Change Karte Hai 002

Facebook Password Kaise Change Karte Hai ,How to Change Facebook Password in Hindi , Change Facebook Password

स्टेप 03 :

सेटिंग पर क्लिक करते ही आप फेसबुक जनरल अकाउंट सेटिंग (General Account Settings) पेज पर चले जाएंगे। जनरल अकाउंट सेटिंग पेज पर जाने के बाद आपको Password (पासवर्ड) लिखा हुवा देखेगा।

फेसबुक पासवर्ड चेंज करने के लिए आप Password के आगे जहाँ Edit (एडिट) लिखा है उस Edit (एडिट) पर क्लिक करे। निचे इमेज देखे :-

Facebook Password Kaise Change Karte Hai Change Facebook Password , How to Change Facebook Password in Hindi , Change Facebook Password facebook password kaise change karte hai change facebook password Facebook Password Kaise Change Karte Hai Change Facebook Password Facebook Password Kaise Change Karte Hai 003

Facebook Password Kaise Change Karte Hai Change Facebook Password , फेसबुक पासवर्ड कैसे चेंज करते हैं , Change Facebook Password

स्टेप 04 :

Password (पासवर्ड) के सामने दिए गए Edit (एडिट) पर क्लिक करते ही आपके सामने निचे दी गई इमेज जैसा पेज आएगा।

Facebook Password Kaise Change Karte Hai Change Facebook Password , How to Change Facebook Password in Hindi , Facebook Password facebook password kaise change karte hai change facebook password Facebook Password Kaise Change Karte Hai Change Facebook Password Facebook Password Kaise Change Karte Hai 004

How to Change Facebook Password in Hindi , Facebook Password Kaise Change Karte Hai , Facebook Password Setting

यहाँ से हम अपना फेसबुक का पासवर्ड चेंज कर सकते है, पर यहाँ पर हमे कुछ इनफार्मेशन को भरना है। आइये देखते है हमे इस पेज में क्या भरना है।

  1. सबसे पहले यहाँ पर Current लिखा है Current में हमे अपना अभी का फेसबुक पासवर्ड जो है वो भरना है।
  2. दूसरे नंबर पर New लिखा है। New में हमे नया पासवर्ड जो रखना है वो भरना है।
  3. फिर उसके निचे लिखा है Re-type new यानि की अपना नया पासवर्ड यहाँ पर दुबारा से लिखिए । जो आपने ऊपर New वाले बॉक्स में अभी लिखा है। यह सिर्फ वेरिफिकेशन के लिए है। दो बार लिखने पर अगर आपने अपना नया पासवर्ड सही लिखा है तो निचे "Password match" लिखा हुवा आ जायेगा।

पासवर्ड बदलते समय इन बातो का ध्यान रखे:-

फेसबुक पासवर्ड ऐसा रखे की कोई अनुमान ना लगा सके। अपना नाम या मोबाइल नंबर बिलकुल भी ना रखे। abcd या 1234 ऐसा भी न रखे पासवर्ड ऐसा रखे की कोई अनुमान न लगा सके और ऐसा रखे की आप भूले न।

सब कुछ सही से भरने के बाद अब आप Save Changes पर क्लिक कर दे । अधिक जानकारी के लिए निचे की इमेज देखें :-

Facebook Password Kaise Change Karte Hai Change Facebook Password , Change Facebook Password in Hindi , Facebook Password facebook password kaise change karte hai change facebook password Facebook Password Kaise Change Karte Hai Change Facebook Password Facebook Password Kaise Change Karte Hai 005

Change Facebook Password , Facebook Password Kaise Badle , Facebook Password Setting

स्टेप 05 :

Save Changes पर क्लिक करते ही आपके सामने एक पॉपअप विंडो आएगी। विंडो के ऊपर लिखा होगा Password Changed - मतलब की आपका फेसबुक पासवर्ड चेंज हो गया है।

पर ये विंडो में फेसबुक ने हमे दो ऑप्शन चुनने को दिए है।

  1.  Log out of other devices : इसका मतलब होता है की अगर आपका फेसबुक अकाउंट कही दूसरे डिवाइस में खुला है तो वो  Log out हो जाना चाहिए यानी की बंद हो जाना चाहिए।
  2. Stay logged in : अगर आप इस ऑप्शन को चुनेंगे तो अगर आपका फेसबुक अकाउंट कही और किसी दूसरे डिवाइस में खुला होगा तो वो खुला ही रहेगा यानी की Login ही रहेगा चलता हैं रहेगा।
Facebook Password Kaise Change Karte Hai Change Facebook Password , How to Change Facbook Password in Hindi , Facebook Password Setting ,  facebook password kaise change karte hai change facebook password Facebook Password Kaise Change Karte Hai Change Facebook Password Facebook Password Kaise Change Karte Hai 006

facebook password kaise badle , Facebook Password Kaise Change Karte Hai Change Facebook Password

यहाँ पर हम Log out of other devices के ऑप्शन को चुनेंगे और फिर Continue की बटन पर क्लिक कर देंगे। ऊपर की इमेज को देखे।

तो दोस्तों इस तरह से हम अपना फेसबुक पासवर्ड चेंज (Facebook Password Change) कर सकते है।

Video Tutorial : फेसबुक पासवर्ड कैसे चेंज करते हैं How To Change Facebook Password in Hindi

दोस्तों निचे दिए गए विडियो में आप जानेगे की Facebook पासवर्ड कैसे चेंज किया जाता है . इस तरह के हिंदी विडियो देखने के लिए आप यहाँ क्लिक करे : हिंदी विडियो 

अगर आपको ये विडियो पसंद आया हो तो आप इस तरह के हिंदी विडियो देखने के लिए हमारे चैनल को YouTube पर सब्सक्राइब (subscribe) करे , YouTube पर subscribe करेने के लिए यहाँ क्लिक करे : Subscribe Hindimai

तो दोस्तों आपको यह पोस्ट फेसबुक पासवर्ड कैसे चेंज करते हैं (Facebook Password Kaise Change Karte Hai Change Facebook Password ) कैसी लगी ,कमेंट करके बताना न भूले। अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले । आप हमसे Facebook , Twitter और YouTube या Google + पर भी जुड़ सकते है। ऐसे ही हमसे जुड़े रहे और Hindimai.com को सपोर्ट करे और दोस्तों मे शेयर करे।

1 comment

Leave a Reply to dev Cancel reply