How To Convert Microsoft Word Document into PDF File Format in Hindi

आज हम सीखेंगे की माइक्रोसॉफ्ट वर्ड डॉक्यूमेंट को पीडीऍफ़ फाइल फॉर्मेट में कैसे बदलते है ( How To Convert Microsoft Word Document into PDF File Format in Hindi ) ।दोस्तों पीडीऍफ़ फाइल का उसे इन्टरनेट पर बहुत ज्यादा किया जाता है । आप अगर कुछ ऑनलाइन फाइल्स या डॉक्यूमेंट डाउनलोड करे तो ज्यादातर PDF फॉर्मेट में ही रहता है ।तो दोस्तों हमरे लिए ये जानना बहुत जरुरी है की माइक्रोसॉफ्ट वर्ड फाइल को पीडीऍफ़ फाइल फॉर्मेट के कैसे बदला जाता है कुकी हमें ऐसा करने की कभी भी जरुरत पद सकती है।

दोस्तों Word File को PDF ( पोर्टेबल डॉक्यूमेंट फॉर्मेट ) में कन्वर्ट करने की कई बार जरुरत पद सकती है। अगर हमें अपनी वर्ड फाइल ( word file ) को किसी ऐसे व्यक्ति को देना है जिस के पास माइक्रोसॉफ्ट वर्ड ( Microsoft word ) नहीं है तो हम अपनी वर्ड फाइल को पीडीऍफ़ ( PDF ) में कन्वर्ट कर के दे सकते है और फिर वो व्यक्ति उस फाइल को आसानी से ओपन कर के देख सकता है ।

या अगर आपके सिस्टम के फॉन्ट उसके कंप्यूटर में नहीं है तो आप अपनी फाइल को PDF में कन्वर्ट कर के दे सकते है और फिर कोई प्रॉब्लम नहीं आयेगी ऐसे बहुत सारी वजह है जिन के कारण हमें अपनी माइक्रोसॉफ्ट वर्ड ( Microsoft word ) फाइल को पीडीऍफ़ ( PDF ) में कन्वर्ट करना पड सकता है। तो चलिए सीखते है की  माइक्रोसॉफ्ट वर्ड डॉक्यूमेंट को पीडीऍफ़ फाइल फॉर्मेट में कैसे बदलते है ( How To Convert Microsoft Word Document into PDF File Format in Hindi )

माइक्रोसॉफ्ट वर्ड डॉक्यूमेंट को पीडीऍफ़ फाइल फॉर्मेट में कैसे बदले How To Convert Microsoft Word Document into PDF File

इक्रोसॉफ्ट वर्ड डॉक्यूमेंट को पीडीऍफ़ फाइल फॉर्मेट में कन्वर्ट करने की कई तरीके है आज में आपको कुछ बहुत ही आसन तरीके बताऊंगा जिन से आप आसानी से Word To PDF बना सकते है

पहले में आपको माइक्रोसॉफ्ट वर्ड का इस्तेमाल कर के पीडीऍफ़ फाइल बनाना बताऊंगा और फिर हम ऑनलाइन कैसे वर्ड फाइल को पीडीऍफ़ में कन्वर्ट कर सकते है ( Online Word To PDF Converter ) वो देखंगे , आइये सीखते है की वर्ड फाइल को पीडीऍफ़ में कैसे कन्वर्ट कर सकते है .

माइक्रोसॉफ्ट वर्ड का इस्तेमाल कर के पीडीऍफ़ फाइल कैसे बनाये

दोस्तों हम माइक्रोसॉफ्ट वर्ड का भी इस्तेमाल कर की अपनी वर्ड फाइल को पीडीऍफ़ में कन्वर्ट कर सकते है माइक्रोसॉफ्ट वर्ड से वर्ड फाइल को पीडीऍफ़ में कन्वर्ट करने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे

स्टेप 01 :

सबसे पहले आप जिस वर्ड फाइल को पीडीऍफ़ में कन्वर्ट करना है उस फाइल को माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में ओपन करे।

How To Convert Microsoft Word Document into PDF File Format in Hindi , Convert Word Document to PDF File For Free , word file ko pdf file me kaise convert kare how to convert microsoft word document into pdf file format in hindi How To Convert Microsoft Word Document into PDF File Format in Hindi How To Convert Microsoft Word Document into PDF File Format in Hindi 01

How To Convert Microsoft Word Document into PDF File Format in Hindi

स्टेप 02:

वर्ड फाइल को माइक्रोसॉफ्ट वर्ड फाइल में ओपन करने के बाद फाइल को पीडीऍफ़ में कन्वर्ट करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट में उपर मेनू में File पर क्लिक करे और फाइल जो आप्शन आये उनमे से Save As पर क्लिक करे।

How To Convert Microsoft Word Document into PDF File Format in Hindi , Convert Word Document to PDF File For Free , How to convert word file to pdf in Hindi how to convert microsoft word document into pdf file format in hindi How To Convert Microsoft Word Document into PDF File Format in Hindi How To Convert Microsoft Word Document into PDF File Format in Hindi 02

How To Convert Microsoft Word Document into PDF File Format in Hindi

स्टेप 03:

अब आपके सामने फाइल को सेव करने के लिए Save As की विंडो ओपन होगी।

How To Convert Word Document File To PDF File in Hindi , How to convert word file to pdf in Hindi how to convert microsoft word document into pdf file format in hindi How To Convert Microsoft Word Document into PDF File Format in Hindi How To Convert Microsoft Word Document into PDF File Format in Hindi 03

How To Convert Word Document File To PDF File in Hindi , doc to pdf

जहां पर आपको अपनी पीडीऍफ़ फाइल को Save करना है वहाँ पर जाये और जो भी अपनी फाइल का नाम रखना है वो File name में डाले उसके बाद निचे के स्टेप फॉलो करे।

  1. Save as type में PDF को सेलेक्ट करे।
  2. अब Save की बटन पर क्लिक कर दे।

आपकी वर्ड फाइल अब PDF में कन्वर्ट हो के सेव हो जाएगी . तो दोस्तों इस तरह से हम माइक्रोसॉफ्ट वर्ड का इस्तेमाल कर के Word File को PDF में कन्वर्ट कर सकते है।

गूगल ड्राइव से फ्री में वर्ड फाइल को पीडीऍफ़ में कन्वर्ट करे | Convert Word File To PDF For Free Using Google Drive

स्टेप 01:

गूगल ड्राइव से फ्री में वर्ड फाइल को पीडीऍफ़ में कन्वर्ट करने के लिए आप सबसे पहले गूगल ड्राइव में जाये , गूगल ड्राइव में जाने के लिए अपने इन्टरनेट ब्राउज़र में drive.google.com लिखे और Enter बटन दबाये ।

जैसे ही आप drive.google.com लिख कर इंटर दबायेंगे वैसे ही आपके सामने गूगल अकाउंट में लॉग इन करने का पेज आएगा। यहाँ पर आप अपना Gmail और password डाल कर अपने गूगल अकाउंट म लॉग इन करे।

How To Convert Word Document File To PDF File in Hindi , convert word file to pdf in Hindi how to convert microsoft word document into pdf file format in hindi How To Convert Microsoft Word Document into PDF File Format in Hindi How To Convert Microsoft Word Document into PDF File Format in Hindi 04

How To Convert Word Document File To PDF File in Hindi , Google Drive sign in

जैसे ही आप अपने गूगल अकाउंट में लॉग इन करेंगे आप गूगल ड्राइव में चले जायेंगे।

स्टेप 02:

गूगल ड्राइव में जाने के बाद , अब हम जिस वर्ड फाइल को पीडीऍफ़ में कन्वर्ट करना चाहते है। उस Word File को गूगल ड्राइव में अपलोड करेंगे ताकि हम उस फाइल को PDF में कन्वर्ट कर सके।

गूगल ड्राइव में Word File को अपलोड करने के लिए My Drive में क्लिक करे और फिर Upload files... पर क्लिक करे . My Drive >> Upload files..

How To Convert Microsoft Word Document into PDF File Format in Hindi , How to convert word file to pdf in Hindi how to convert microsoft word document into pdf file format in hindi How To Convert Microsoft Word Document into PDF File Format in Hindi How To Convert Microsoft Word Document into PDF File Format in Hindi 05

How To Convert Microsoft Word Document into PDF File Format in Hindi , Google Drive

Upload files.. पर क्लिक करते ही आपके सामने एक विंडो ओपन होगी यह से हमे अपनी वर्ड फाइल को सेलेक्ट करना है और Open की बटन पर क्लिक कर देना है ।

How To Convert Microsoft Word Document into PDF File Format in Hindi , Convert Word Document to PDF File For Free in Hindi how to convert microsoft word document into pdf file format in hindi How To Convert Microsoft Word Document into PDF File Format in Hindi How To Convert Microsoft Word Document into PDF File Format in Hindi 06

How To Convert Microsoft Word Document into PDF File Format in Hindi

Open की बटन पर क्लिक करते ही हमारी word file गूगल ड्राइव में अपलोड होने लगेगी ।

स्टेप 03:

Word file को google drive में अपलोड होने के बाद उस फाइल पर right click करे और फिर Open with में जाये और फिर Google Docs पर क्लिक करे।  select word file >> Right Click >>Open with >> Google Docs 

How To Convert Word Document File To PDF File Using Google Drive in Hindi , Convert Word Document to PDF File For Free how to convert microsoft word document into pdf file format in hindi How To Convert Microsoft Word Document into PDF File Format in Hindi How To Convert Microsoft Word Document into PDF File Format in Hindi 07

How To Convert Word Document File To PDF File Using Google Drive in Hindi

अब आपकी वर्ड फाइल गूगल डॉक्स ( Google Docs ) में ओपन होने लगेगी।

स्टेप 04 :

गूगल डॉक्स ( Google Docs ) में वर्ड फाइल होने के बाद इसको पीडीऍफ़ में कन्वर्ट कर के डाउनलोड करने के लिए जाये। File >> Download as >> PDF Document (.pdf)

How To Convert Microsoft Word Document into PDF File Format in Hindi , How to convert word file to pdf in Hindi how to convert microsoft word document into pdf file format in hindi How To Convert Microsoft Word Document into PDF File Format in Hindi How To Convert Microsoft Word Document into PDF File Format in Hindi 08

How To Convert Microsoft Word Document into PDF File Format in Hindi

  1. टॉप मेनू में File पर क्लिक करे।
  2. कई सारे आप्शन आयेंगे उनमे से Download as में जाये।
  3. अब आप्शन में से PDF Document (.pdf) पर क्लिक कर दे।

अब आपकी फाइल Word से PDF में कन्वर्ट हो के डाउनलोड हो जाएगी इस तरह से आप गूगल ड्राइव का इस्तेमाल कर के फ्री में वर्ड फाइल को पीडीऍफ़ में कन्वर्ट कर सकते है।

ऑनलाइन वर्ड से पीडीऍफ़ कनवर्टर वेबसाइट Online Word To PDF Converter Websites

ऑनलाइन बहुत सारी वेबसाइट है अगर आप गूगल पर word to pdf लिख कर सर्च करे तो आपको कई वेबसाइट मिल जाएँगी जिन की हेल्प से आप आसानी से वर्ड फाइल को पीडीऍफ़ में कन्वर्ट कर सकते है।  यहाँ पर में कुछ वेबसाइट बता रहा हू जिन से आप फ्री में वर्ड फाइल को पीडीऍफ़ में कन्वर्ट कर सकते है।

पहली वेबसाइट जो में आपको बता रहा हू वो है doc2pdf.com आप इस वेबसाइट को ओपन करेंगे तो आपके सामने निचे दी गयी इमेज जैसा पेज ओपन होगा ।

How To Convert Word Document File To PDF File in Hindi , free pdf convertor , How to convert word file to pdf in Hindi how to convert microsoft word document into pdf file format in hindi How To Convert Microsoft Word Document into PDF File Format in Hindi How To Convert Microsoft Word Document into PDF File Format in Hindi 09

How To Convert Word Document File To PDF File in Hindi , doc to pdf free pdf convertor

doc2pdf.com पर जाने के बाद आप यहाँ पर जिस वर्ड फाइल को पीडीऍफ़ में कन्वर्ट करना है। उस फाइल को अपलोड करे अपलोड करने के लिए Choose the file to convert जाया पर लिखा है वह पर Browes... पर क्लिक कर के अपने कंप्यूटर से वर्ड फाइल को अपलोड कर दे ।

फाइल अपलोड होने के बाद वो फाइल अपने आप पीडीऍफ़ में कन्वर्ट हो के आपके सामने डाउनलोड का आप्शन आ जायेगा जिस पर क्लिक कर के आप PDF को डाउनलोड कर सकते है।

दूसरी वेबसाइट है wordtopdf.com इस वेबसाइट का भी उसे कर के आप फ्री में वर्ड फाइल को पीडीऍफ़ में कन्वर्ट कर सकते है

How To Convert Microsoft Word Document into PDF File Format in Hindi , Convert Word Document to PDF File For Free , How to convert word file to pdf in Hindi how to convert microsoft word document into pdf file format in hindi How To Convert Microsoft Word Document into PDF File Format in Hindi How To Convert Microsoft Word Document into PDF File Format in Hindi 10

How To Convert Microsoft Word Document into PDF File Format in Hindi

wordtopdf.com पर जाने के बाद आप निचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे।

  1. यहाँ पर Word to PDF को सेलेक्ट करे कुकी हम Word को PDF में कन्वर्ट करने वाले है ।
  2. Select your file पर क्लिक कर के आप अपने कंप्यूटर में जिस वर्ड फाइल को पीडीऍफ़ में कन्वर्ट करना है वो सेलेक्ट करे ।
  3. यहाँ पर अपने Email डाले फाइल पीडीऍफ़ में कन्वर्ट होने के बाद इसी ईमेल पर आएगी ।
  4. अब फाइल को कन्वर्ट करने के लिए Convert Now की बटन पर क्लिक कर दे।

Convert Now की बटन पर क्लिक करते ही आपकी फाइल PDF में कन्वर्ट हो के आपके बताये गए ईमेल पर चली जाएगी।

तो दोस्तों इस तरह से आप इन वेबसाइट का इस्तेमाल कर के वर्ड फाइल को पीडीऍफ़ में फ्री में कन्वर्ट कर सकते है।

Video Tutorial in Hindi :  How To Convert Word Document File To PDF File in Hindi

दोस्तों निचे दिए गए विडियो फोटोशोप का बेसिक टुटोरिअल है इसमें आप सीखेंगे की माइक्रोसॉफ्ट वर्ड फाइल को पीडीऍफ़ में कैसे कन्वर्ट करते है ( How To Convert Word Document File To PDF File in Hindi ). इस तरह के और हिंदी विडियो देखने के लिए आप यहाँ क्लिक करे : हिंदी विडियो 

अगर आपको ये विडियो पसंद आया हो तो आप इस तरह के हिंदी विडियो देखने के लिए हमारे चैनल को YouTube पर सब्सक्राइब (subscribe) करे , YouTube पर subscribe करेने के लिए यहाँ क्लिक करे : Subscribe Hindimai

आपको यह जानकारी माइक्रोसॉफ्ट वर्ड डॉक्यूमेंट को पीडीऍफ़ फाइल फॉर्मेट में कैसे बदले  ( How To Convert Microsoft Word Document into PDF File Format in Hindi )  कैसी लगी , हमे कमेंट करके बताना न भूले। अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले । आप हमसे Facebook,Twitterऔर YouTube या Google + पर भी जुड़ सकते है। ऐसे ही हमसे जुड़े रहे और Hindimai.com को सपोर्ट करे और दोस्तों मे शेयर करे।

6 comments

  1. HindIndia 9 March, 2017 at 10:27 Reply

    हमेशा की तरह एक और बेहतरीन लेख ….. ऐसे ही लिखते रहिये और मार्गदर्शन करते रहिये ….. शेयर करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। 🙂 🙂

  2. JITENDRA SINGH RAO 18 April, 2018 at 16:19 Reply

    aapne bahut acchi jankari di , kya aap bata sakte mai blog par kafi post dalta hu par traffic nahi aata plz check my blog and give suggetions

    • Hindi Mai 6 May, 2018 at 20:33 Reply

      aapke question me hi aapka answer hai jo aap hamse puche re hai ya aap jo jyada search karte hai unhi par post banaye , kuki bahut se log yahi search karte hai or popular topic p post banane ki kosis kare . thanks for comment !!

  3. Qutbuddin 31 May, 2018 at 13:37 Reply

    Hindi fonts ko pdf mei convert karo to wo english mei font change kr deta hai.. uske liye kya option hai .. ke font change na kare

Leave a reply