How To Block Website in Hindi


किसी भी वेबसाइट को कैसे ब्लाक करे (How To Block Website in Hindi) . आज के पोस्ट का टॉपिक तो आप जान ही गए लेकिन आपके मन में सवाल आ रा होगा की वेबसाइट को ब्लाक करने की जरुरत क्यों पड़ती है दोस्तों वेबसाइट ब्लाक करने की जरुरत कई बार पड़ती है मान लीजिये आपके घर में बच्चे है और आप उन्हें कंप्यूटर पढने के लिए देते है और आपके आसपास ना होने पर वे Facebook (Block Facebbok ) या YouTube (Block YouTube) पर विडियो देखते है और पढाई नहीं करते तो आप आसानी से उन वेबसाइट को ब्लाक कर सकते है ताकि वे अपना कीमती समय पढाई में लगाये

अगर आप एडल्ट साइट्स को या ऐसी साईट जो आप नहीं चाहते है की कोई ओपन करे आप आराम से बिना किसी सॉफ्टवेयर के ब्लाक करे सकते है अगर आपका कोई ऑफिस है और आपने अपने ऑफिस में कम करने वाले लोगो को इन्टरनेट दिया है और वे इन्टरनेट का मिस यूज़ करते है तो आप हर समय उन पर निगरानी नहीं रख सकते तो इसका सीधा उपाय यही है की आप उन वेबसीतेस को ब्लाक ही कर दे जो आपको लगता है की काम की नहीं है तो चलिये इस पोस्ट में जानते है की किसी भी वेबसाइट को कैसे ब्लाक करे (How To Block Website in Hindi)

How To Block Website in Hindi (वेबसाइट ब्लाक कैसे करे)

अगर आप अपने सिस्टम में वेबसाइट ब्लाक करना चाहते है तो निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे हम विंडोस 7 में वेबसाइट ब्लाक करने बता रहें है पर अगर आप विंडोस का कोई दूसरा वर्शन इस्तेमाल करते है तो भी ये स्टेप फॉलो करके आप किसी भी वेबसाइट को ब्लाक कर सकते है

नोट : आप अपने कंप्यूटर में Administrator अकाउंट से लॉग इन करे , कहने का मतलब की आप जिस भी अकाउंट से लॉग इन करे उस यूजर को कंप्यूटर में चंगेस करने की  अनुमति ( permission ) होनी चाहिए 

स्टेप 01:

सबसे पहले आप Start (विंडोज) की बटन पर क्लिक करे और सर्च बॉक्स में notepad टाइप करे

How To Block Website in Hindi , Website Block Kaise Kare Block Website in Hindi , block facebook, Block , How to block YouTube how to block website in hindi How To Block Website in Hindi How To Block Website in Hindi 01

How To Block Website in Hindi

स्टेप 02:

उसके बाद आपके सामने notepad आ जाएगा notepad के आइकॉन पर माउस में राईट क्लिक करे और Run as Administrator पर क्लिक करे

How To Block Website in Hindi , Website Block Kaise Kare Block Website , block facebook, , How to block YouTube how to block website in hindi How To Block Website in Hindi How To Block Website in Hindi 02

How To Block Website in Hindi

स्टेप 03:

अब आपके सामने notepad (नोटपैड ) ओपन हो जायेगा अब notepad के मेनू में File पर क्लिक करे और फिर open पर क्लिक करे

How To Block Websites in Hindi Without software , How to Block Specific Websites in hidni , Block Website in Hindi how to block website in hindi How To Block Website in Hindi How To Block Website in Hindi 03

How To Block Website in Hindi

स्टेप 04:

Open पर क्लिक करते ही आपके सामने open का पॉपअप आएगा अब यहाँ पर आप पॉपअप विंडो के निचे दाए तरफ देखे जहा पर text Documents (*.txt) लिखा है वहां  पर क्लिक कर के All files कर दे अधिक जानकारी के लिए निचे इमेज देखे

How To Block Websites in Hindi Without software in Hindi , How to Block Specific Websites in Hindi , How to block YouTube, block Facebook, how to block website in hindi How To Block Website in Hindi How To Block Website in Hindi 04

How To Block Websites in Hindi Without software in hindi

स्टेप 05:

अब आप इस पाथ पर जाए (जिसमे आपकी विंडोज इनस्टॉल है उसमे )  C:\Windows\System32\drivers\etc  

C:\Windows\System32\drivers\etc  पाथ में जाने के बाद अब आप hosts नाम की फाइल को सेलेट करे और open की बटन पर क्लिक कर दे निचे इमेज देखे

How To Block Website in Hindi , Website Block Kaise Kare Block Website in Hindi , how to block Facebook , How to Block Specific Websites how to block website in hindi How To Block Website in Hindi How To Block Website in Hindi 05

How To Block Website in Hindi

स्टेप 06:

hosts फाइल ओपन होने के बाद हमें इसमें कुछ लिखना है किसी भी वेबसाइट को ब्लाक करने के लिए

आप इस फाइल में सबसे निचे लिखे 127.0.0.1 और फिर जिस वेबसाइट को ब्लाक करना है उसका URL (यूआरएल) डाले , उदाहरण के लिए अगर मुझे Facebook ब्लाक करना होगा तो में लिखूंगा 127.0.0.1 www.facebook.com   और अगर YouTube को ब्लाक करना है तो फिर में लिखूंगा 127.0.0.1 www.youtube.com

तो दोस्तों एकदम सिंपल है 127.0.0.1 लिखना है फिर जिस वेबसाइट को ब्लाक करना है उसका url . ऐसे ही आप कई वेबसाइट को ब्लाक कर सकते है  निचे इमेज देखे

How To Block Website in Hindi , Website Block Kaise Kare , block websites in Hindi , how do i block websites how to block website in hindi How To Block Website in Hindi How To Block Website in Hindi 06

How To Block Website in Hindi , Website Block Kaise Kare

स्टेप 07:

जिस वेबसाइट को ब्लाक करना है उनके नाम लिखने के बाद अब आप इस फाइल को save (सेव) कर दे फाइल को सेव करने के लिए आप उपर मेनू में File पर क्लिक करे और फिर Save पर क्लिक कर दे

How To Block Website in Hindi , Website Block Kaise Kare Block Website in Hindi , block, how do i block websites how to block website in hindi How To Block Website in Hindi How To Block Website in Hindi 07

How To Block Website in Hindi

हो गया दोस्तों ये फाइनल स्टेप था अब अगर आप उन साईट को अपने कंप्यूटर पर नहीं खोल सकते जिनको आपने ब्लाक किया तो दोस्तों इसे तरह से आप आसानी से कोई भी वेबसाइट ब्लाक कर सकते है  (Block Website in Hindi)

YouTube Video Tutorial in Hindi : How To Block Website in Hindi | वेबसाइट ब्लाक कैसे करे 

दोस्तों निचे दिए गए विडियो में आप जानेगे की कैसे हम अपने कंप्यूटर में किसी भी वेबसाइट को ब्लाक कर सकते है . इस तरह के और हिंदी विडियो देखने के लिए आप यहाँ क्लिक करे : हिंदी विडियो 

अगर आपको ये विडियो पसंद आया हो तो आप इस तरह के हिंदी विडियो देखने के लिए हमारे चैनल को YouTube पर सब्सक्राइब (subscribe) करे , YouTube पर subscribe करेने के लिए यहाँ क्लिक करे : Subscribe Hindimai

आपको यह पोस्ट : - किसी भी वेबसाइट को कैसे ब्लाक करे  ( How To Block Website in Hindi )  कैसी लगी , हमे कमेंट करके बताना न भूले। अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले । आप हमसे Facebook,Twitterऔर YouTube या Google + पर भी जुड़ सकते है। ऐसे ही हमसे जुड़े रहे और Hindimai.com को सपोर्ट करे और दोस्तों मे शेयर करे।

2 comments

Leave a reply