How To Add Cover Photo To Your Facebook Timeline in Hindi

दोस्तों आज हम सीखेंगे की फेसबुक पर कवर फोटो को कैसे लगते है (How To Add Cover Photo To Your Facebook Timeline in Hindi) . इससे पहले की Facebook पोस्ट में हम काफी कुछ जान चुके है पर कुछ हमारे यूजर ने Facebook पर कवर फोटो लगाने के बारे में पूछा है इसलिए आज इस पोस्ट में हम Facebook कवर फोटो लगन सीखेंगे और ये भी जानेगे की Facebook पर कवर फोटो को लगाने के लिए आपकी कवर फोटो का क्या साइज़ होना चाहिए ताकि वो बिना कटे वहाँ पर फिट जो जाये

How To Add Cover Photo To Your Facebook Timeline in Hindi

इससे पहले की हम Facebook पर कवर फोटो को लगाना सीखे पहले हम ये जान लेते है की Facebook कवर फोटो है क्या ? Facebook कवर फोटो वो फोटो है जो आपके Facebook प्रोफाइल के पेज पर सबसे उपर होती है . Facebook cover में आप अपनी कोई भी फोटो लगा सकते है , अपने खुशियों से भरे पालो वाली फोटो , दोस्तों के साथ कोई फोटो , अपनी फैमिली के साथ फोटो कोई भी फोटो जो आपकी हो .

Facebook कवर फोटो में किसी और की फोटो को न डाले कोई कॉपीराइट फोटो या किसी हीरो या सुपर स्टार की कुकी ये सही नहीं है मैंने बहुत सारे लोगो को देखा है जो किसी और की फोटो को अपनी कवर फोटो में लगा देते है आप इस तरह की गलती को न करे

फेसबुक में कवर फोटो का क्या साइज़ होता है (Facebook Photo Size)

फेसबुक में कवर फोटो को डालने से पहले हमे Facebook कवर फोटो का सही साइज़ पता होना चाहिए , मुझसे बहुत सारे लोगो ने इस सवाल को पूछा है की वे कवर फोटो लगते है तो फोटो कट जाता है या सही से फिट नहीं होता जैसा वे चाहते है , ऐसा इस लिए होता है कुकी वे Facebook Cover Photo Size से बड़ी या छोटी इमेज को कवर फोटो में लगते है

How To Add Cover Photo To Your Facebook Timeline in Hindi , How To Change Facebook Cover Photo in Hindi how to add cover photo to your facebook timeline in hindi How To Add Cover Photo To Your Facebook Timeline in Hindi How To Add Cover Photo To Your Facebook Timeline in Hindi 1

How To Add Cover Photo To Your Facebook Timeline in Hindi

दोस्तों अगर आपकी कवर फोटो का साइज़ 851 pixel x 315 pixel  होगा तो आपकी इमेज कवर फोटो पर सही से बिना कटे फिट हो जाएगी यही फेसबुक कवर फोटो का सही साइज़ है तो कोशीश करे की आपकी इमेज का साइज़ यही हो नहीं तो वो क्रॉप हो जाएगी

फेसबुक पर कवर फोटो कैसे लगते है (Add Facebook Cover Photo in Hindi)

Facebook पर कवर फोटो को लगाने के लिए आप निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे ये बहुत ही सिम्पल स्टेप्स है इन को फॉलो कर के आप आराम से अपनी Facebook में कवर फोटो को लगा सकते है और अगर Facebook कवर फोटो पहले से है को चेंज कर सकते हैं

स्टेप 01:

सबसे पहले आप अपने Facebook Account में लॉग इन करे, लॉग इन होने के बाद उपर मेनू में अपने नाम पर क्लिक करे और अपनी Facebook प्रोफाइल में जाये

How To Add Cover Photo To Your Facebook Timeline in Hindi , How To Change Facebook Cover Photo in Hindi , Facebook Cover Photo Kaise Lagaye  how to add cover photo to your facebook timeline in hindi How To Add Cover Photo To Your Facebook Timeline in Hindi How To Add Cover Photo To Your Facebook Timeline in Hindi 01

How To Add Cover Photo To Your Facebook Timeline in Hindi

स्टेप 02:

अपनी Facebook प्रोफाइल में जाने के बाद अब आप उपर Facebook में कवर फोटो की जगह पर आपको कैमरा का निशान बना हुवा दिखेगा उस कैमरा के आइकॉन पर जब आप माउस में के जायेंगे तो वहाँ पर Add Cover Photo लिखा हुवा आएगा

How To Add Cover Photo To Your Facebook Timeline in Hindi , How To Upload Facebook Cover Photo in Hindi , फेसबुक कवर फोटो  how to add cover photo to your facebook timeline in hindi How To Add Cover Photo To Your Facebook Timeline in Hindi How To Add Cover Photo To Your Facebook Timeline in Hindi 02

How To Add Cover Photo To Your Facebook Timeline in Hindi

Facebook Cover Photo लगाने के लिए Add Cover Photo पर क्लिक करे , क्लिक करते ही आपके सामने दो आप्शन आयेंगे

How To Add Cover Photo To Your Facebook Timeline in Hindi , How To Upload Facebook Cover Photo in Hindi , Change Facebook Cover Photo in Hindi how to add cover photo to your facebook timeline in hindi How To Add Cover Photo To Your Facebook Timeline in Hindi How To Add Cover Photo To Your Facebook Timeline in Hindi 03

How To Add Cover Photo To Your Facebook Timeline in Hindi

  1. Choose From My Photos
  2. Upload Photo...

हमें आने कंप्यूटर से कवर फोटो को डालना है तो हम यहाँ पर Upload Photo पर क्लिक करेंगे

स्टेप 03:

जैसे ही हम Upload Photo पर क्लिक करेंगे वैसे ही हमारे सामने कंप्यूटर से इमेज सेलेक्ट करने के लिए पॉपअप विंडो आएगी अब हमें अपनी कवर फोटो के लिए इमेज को सेलेक्ट करेंगे और Open की बटन पर क्लिक कर देंगे

स्टेप 04:

Open की बटन पर क्लिक करते ही वो इमेज facebook में अपलोड होने लगेगी , Upload होने के बाद आपकी Facebook में कवर फोटो आ जाएगी ,  अब save changes की बटन पर क्लिक कर दे

How To Add Cover Photo To Your Facebook Timeline in Hindi , Add Cover Photo on Facebook in Hindi , How To Change Facebook Cover Photo in Hindi how to add cover photo to your facebook timeline in hindi How To Add Cover Photo To Your Facebook Timeline in Hindi How To Add Cover Photo To Your Facebook Timeline in Hindi 04

How To Add Cover Photo To Your Facebook Timeline in Hindi

अब आपके Facebook में कवर फोटो लग गई है तो दोस्तों इस तरह से आप फेसबुक में कवर फोटो को लगा सकते है अगर आपको अपनी कवर फोटो को चेंज करना हो तो भी आप इन स्टेप्स को फॉलो कर के Facebook Cover Photo चेंज कर सकते है

Facebook Video Tutorial in Hindi :  How To Add or Change Cover Photo On Facebook in Hindi| फेसबुक कवर फोटो कैसे लगाये

दोस्तों निचे दिए गए विडियो में आप जानेगे की फेसबुक पर कवर फोटो कैसे लगते है (how to add cover photo on Facebook in Hindi) . इस तरह के और हिंदी विडियो देखने के लिए आप यहाँ क्लिक करे : हिंदी विडियो 

अगर आपको ये विडियो पसंद आया हो तो आप इस तरह के हिंदी विडियो देखने के लिए हमारे चैनल को YouTube पर सब्सक्राइब (subscribe) करे , YouTube पर subscribe करेने के लिए यहाँ क्लिक करे : Subscribe Hindimai

दोस्तों आज हमने जाना की Facebook पर कवर फोटो को कैसे लगते है और अगर पहले से लगी हो तो Facebook कवर फोटो को चेंज कैसे करते है अगर आपको facebook में कवर फोटो लगाने में कोई परेशानी हो रही है तो हमें कमेंट कर के जरुर बताये हम आपकी हेल्प करेंगे

आपको यह जानकारी फेसबुक पर कवर फोटो कैसे लगते है ( How To Add Cover Photo To Your Facebook Timeline in Hindi)  कैसी लगी , हमे कमेंट करके बताना न भूले। अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले । आप हमसे Facebook,Twitterऔर YouTube या Google + पर भी जुड़ सकते है। ऐसे ही हमसे जुड़े रहे और Hindimai.com को सपोर्ट करे और दोस्तों मे शेयर करे।

Leave a reply